सकल हिंदू समाज द्वारा आज विशाल जन आक्रोश मोर्चा, शिवाजी पार्क से राज्य कामगार कल्याण मंडल तक लहराया भगवा झंडा/ भारी भीड़ के बीच कई भाजपा और शिंदे गुट के नेता मौजूद
सकल हिंदू समाज द्वारा आज मुंबई के शिवाजी पार्क से लेकर महाराष्ट्र राज्य कामगार कल्याण मंडल तक विशाल हिंदू जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली है ।शिवाजी पार्क से लेकर पूरे सड़क तक जहां देखें सिर्फ भगवा मय ही वातावरण दिखाई दे रहा है। इस जनाक्रोश मोर्चे का उद्देश्य तथाकथित मुस्लिम बहुल समाज द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या इत्यादि पर प्रखर विरोध करना और महाराष्ट्र समेत पूरे देश में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाना है।
इस मोर्चे में भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के कई नेता कृपाशंकर सिंह , प्रसाद लाड ,प्रवीण दरेकर, आशीष शेलार, महिला विभाग महाराष्ट्र अध्यक्षा चित्र ताई वाघ समेत कई नेता नजर आए। तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता टी राजा भी मुंबई के इस जनाक्रोश मोर्चा में शामिल हुए। वही शिवसेना के शिंदे गुट के कई नेता भी अपनी सहभागिता दिखाते नजर आए।
उद्धव ठाकरे ग्रुप का कोई भी नेता इस मोर्चे में मौजूद नहीं था । इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप में हिंदुत्व कब का छोड़ दिया है , सिर्फ एम आई एम के साथ गठबंधन करना बाकी है।
भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।कई सड़कों को नो एंट्री जोन , वन वे जोन में तब्दील कर दिया गया है।
आज सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक का यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित रहा। किसी तरह की हिंसात्मक कार्यवाही खबर लिखे जाने तक नहीं आई है। शांतिपूर्ण ढंग से मोर्चा निकाला गया है। कई दिग्गज नेताओं ने हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी बातें सरकार तक पहुंचाने की सफल कोशिश की है ।
उल्लेख कर दें कि कुछ ही समय पहले विधान भवन नागपुर के सत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी यह बयान दे चुके हैं कि बहुत ही जल्द जरूरत पड़ने पर लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा। यह बयान फडणवीस ने तब कहा था जब मलाड की एक लड़की के साथ दिल्ली में उसके शव के 35 टुकड़े कर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे उसके पार्टनर आफताब पूनावाला ने दिल्ली की झाड़ियों में टुकड़े फेंक दिए थे। इस घटना से पूरा देश हिल गया था।
इस मामले में वसई पुलिस स्टेशन भी कुछ खास हरकत नहीं कर रही थी मीडिया में खबर चलने के बाद वसई पुलिस ने भी इस केस में गंभीरता दिखाई और काम करना शुरू कर दिया । इस घटना की निंदा पूरे देश में हर पार्टी की तरफ से की गई थी।
No comments
Post a Comment