0 मुंबई दादर के ४४ मंजिला इमारत के २२ मंजिल पर लगी आग, दमकल आग बुझाने में जुटे, लेवल २ की आग, किसी के जख्मी होने की खबर नही - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई दादर के ४४ मंजिला इमारत के २२ मंजिल पर लगी आग, दमकल आग बुझाने में जुटे, लेवल २ की आग, किसी के जख्मी होने की खबर नही

रात ८.३० बजे के करीब दादर स्थित मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय के सामने ४४ मंजिल की इमारत आर ए रेजीडेंसी में २२ वें मंजिल के एक बंद कमरे में आग लग गई। मनपा अधिकारियों द्वारा ८:५५ पर इसे लेवल २ की आग बताया गया है। दमकल विभाग बुझाने की कोशिश कर रहे है। मामले में किसी के हताहत होने की खबर  यह समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली है।

५ फ्लोर और पोडियम की तरफ इलेक्ट्रिक पैनल की और ही आग सीमित है।  फायर फाइटिंग सिस्टम जो इमारत में मौजूद है, वह काम नही कर पा रहा है।
यह इमारत दादर पूर्व में स्थित है।

No comments