0 उर्फी जावेद ने लिखा मानवाधिकार महिला राज्य आयोग को पत्र, मांगी सुरक्षा/भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने अश्लील पहनावे को लेकर दी थी चेतावनी - Khabre Mumbai

Breaking News

उर्फी जावेद ने लिखा मानवाधिकार महिला राज्य आयोग को पत्र, मांगी सुरक्षा/भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने अश्लील पहनावे को लेकर दी थी चेतावनी

भाजपा की महिला मोर्चा महाराष्ट्र राज्य अध्यक्षा चित्रताई वाघ ने फिल्मी कलाकार, अभिनेत्री उर्फी जावेद के पहनावे, पब्लिक में अंग के प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना की है। चित्र ताई ने प्रसार माध्यमों द्वारा बयान जारी किए कि उर्फी द्वारा अश्लीलता परोसी जा रही है। फिल्म में काम करने की आड़ में समाज को गलत दिशा में वह ले जा रही हैं। यह सब संस्कृति के खिलाफ है, महाराष्ट्र में नही सहन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा था कि यदि वह सामने आईं तो उन्हे थप्पड़ भी लगाएंगी।


ऊर्फी जावेद ने अब राज्य मानवाधिकार महिला आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें यहां घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है। चूंकि चित्र ताई प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं इसलिए उन पर कभी भी हमला हो सकता है। इसलिए वह अपनी सुरक्षा की मांग करती हैं।

आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रूपाली चाकणकर ने मुंबई पोलिस आयुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में किसी महिला को रहने में डर लगता है, यह गंभीर विषय है। संविधान सभी को स्वतंत्र रूप से रहने, कहने का अधिकार देता है।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग अधिनियम 1992 के धाराओं 12(2 ); 12 (3) के तहत ऊर्फी के शिकायत पत्र पर  योग्य कार्रवाई करते हुए आयोग को  अविलंब रिपोर्ट दी जाए।


No comments