मुंबई के वडाला में चला मनपा का बुलडोजर, ध्वस्त किए ५५ अवैध झोपड़े, कोरोना काल में बने थे
लगभग ८० अवैध झोपड़े यहां बने थे जिनमे कई दुकाने, जिम, दो से तीन महल की ऊंचाई वाले घर बने थे; इन सभी को जमींदोज कर दिया गया। मार्च २०२२ में भी यहां कार्रवाई हुई थी, तब लोकल शिवसेना यूनिट ने मनपा एफ उत्तर विभाग में शिकायत दी थी।
जिला दंडाधिकारी , मनपा, एस आर ए, नमक अधीक्षक कार्यालय, पुलिस बल ने यहां ८० झोपड़ों की जांच की थी, कार्रवाई भी कई गई थी।
आज ५५अवैध झोपड़ों को मनपा ने फिर तोड़ा है।
आज मुंबई शहर जिल्हा के अधिकारी वडाला टीटी के पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और मनपा ने तीन बुलडोजर भी उपलब्ध कराए। रहिवाहियों ने कारवाई का विरोध किया तो फटकार लगाकर उन्हें भगाया भी गया।
शांति नगर पूर्वी द्रुतगति मार्ग के दोनो ओर अवैध निर्माण किए गए थे। इनमे शॉप ,गैरेज, जिम भी खुले थे। जिम ऑपरेटर को सामान बाहर निकालने का वक्त दिया गया है। उप कलेक्टर ने मनपा से पहले भी सहयोग मांगा था। अब मनपा ने तीन जेसीबी, डंपर, मैनपावर भी दिया और तोड़क कार्रवाई पूरी हुई।
उल्लेख कर दें कि भाजपा कोटे से दूसरी बार आमदार बने कैप्टन तमिल सेलवन के अंतर्गत यह क्षेत्र आता है।
No comments
Post a Comment