0 मुंबई मनपा आयुक्त चहल को ईडी ऑफिस में सोमवार को पेश होने का निर्देश/ सोमैया का संजय राउत के करीबी पर एक और एफआईआर..बढ़ सकती हैं मुश्किलें - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई मनपा आयुक्त चहल को ईडी ऑफिस में सोमवार को पेश होने का निर्देश/ सोमैया का संजय राउत के करीबी पर एक और एफआईआर..बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मुंबई मनपा द्वारा कुछ अधिकारियों की मिलिभगत से हजारों करोड़ के घोटाले कोविद के दौरान किए गए। मामला प्रकाश में आने के बाद कुछ अधिकारियों को निलंबित किया गया , जांच भी हुई। मनपा D वार्ड में कार्यरत दो कर्मचारियों अर्जुन नराले, रत्नेश भोंसले को निलंबित भी किया गया था। ये दोनो अपनी पत्नियों के नाम पर कंपनी चला रहे थे। दोनो कंपनियों R R एंटरप्राइज, श्री एंटरप्राइजेज को 65 लाख और 1.10 करोड़ के ठेके  कोरोना वाले  संबंध में मनपा से मिले और आर्थिक अनियमितता में पकड़े जाने पर अक्टूबर सस्पेंड किए गए।

मनपा द्वारा फर्जी कोविड लसीकरण मोहिम भी प्रकाश में आया और मुंबई उच्च न्यायालय  के न्यायमूर्तियों दीपांकर दत्ता और गिरीश कुलकर्णी ने जांच का आदेश भी दिया। घोटाला तब प्रकाश में आया जब कई लोगों को वैक्सीन के टीके तो लगे पर  सत्यापित सर्टिफिकेट नही मिला। कांदिवली हेरिटेज क्लब, कांडीवली की एक हाउसिंग सोसाइटी में यही मामला हुआ था। बोरीवली और मैच बॉक्स पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस ने भी फर्जी टीके के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। लोग यह समझ ही नही सके कि vaccine थी या पानी का इंजेक्शन।

ताजे मामले में अब मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को भी प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को बल्लार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय में दस्तावेजों के साथ पेश होने का निर्देश दिया है। 
आज आयुक्त चहल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिन भर मीटिंग करते रहे। मनपा में हड़कंप सा मचा हुआ है।

भाजपा के वरिष्ठ मुंबई नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया की कीर्ति विरोधियों पर हमला करने से प्रतिदिन सुर्खियों में ही रहती है।

अब उद्धव गुट शिवसेना के वरिष्ठ संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की कंपनी लाइफलाइन  हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज  पर मामला उठाने के बाद  अब इंटरनल हेल्थकेयर के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस ठाणे में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इंटरनल हेल्थकेयर पर आरोप है कि कोरोना काल में मनपा द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जारी किए गए टेंडर को हासिल करने के लिए कंपनी ने फर्जी दस्तावेज पेश किए।  मानक योग्यता नहीं होने पर भी दस्तावेजों की  बनावट कर ठेके हासिल किए गए।
सोमैया ने सुजीत पाटकर की अन्य कंपनी लाइफलाइन  हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के खिलाफ आजाद मैदान में  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुजीत पाटकर के अलावा सोमैया ,पहले कोरोना संबंधित घोटालों में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे  जी का नाम भी ले चुके हैं।

ऐसे में यदि सुजीत पाटकर की मुश्किलें बढ़ती हैं तो संजय राउत के लिए निश्चित रूप से अच्छी खबर नही हो सकती। उल्लेख कर दें कि उद्धव गुट के फायर ब्रांड नेता  संजय राउत हाल ही में जमानत पर छूटे हैं।




No comments