मुंबई मैराथन का कल आयोजन/सी एस एम टी स्टेशन से होगी टाटा मुंबई मैराथन शुरू/ दौड़ेगी मुंबई-55 हजार धावक शामिल
55 हजार के लगभग लोगों ने इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। मैराथन की शुरुआत मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे के पास से होगी और बांद्रा वर्ली सी लिंक रोड की तरफ से गुजरती हुई जाएगी। यह मुंबई मैराथन १८ वीं बार आयोजित हो रहा है। ब्लैक योहान इसके ब्रांड एंबेसडर हैं जो १०० मीटर की प्रतियोगिता के चैंपियन रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस विभाग के द्वारा क्षेत्र नो पार्किंग और नो एंट्री के जून में रहेंगे उन्हें निश्चित किया है और उसके लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं।
कृपया निम्न ट्वीट लिंक देखें और जाने कहां नो एंट्री है और कहां नो पार्किंग:
लगभग ३० स्थानों पर ने पार्किंग और ७३ स्थानों पर ने एंट्री की गई है। यह प्रतिबंध कल रविवार की सुबह के 3:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:15 बजे तक लिए निर्धारित है। यदि आप इस रूट पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस की दिशानिर्देश को जरूर देख लें,अन्यथा परेशानी हो सकती है।
रेलवे ने किए विशेष लोकल के इंतजाम
रेलवे के द्वारा मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल की विशेष व्यवस्था भी की गई है जैसे मध्य रेलवे ने सुबह के 3:00 बजे से कल्याण से विशेष ट्रेन का इंतजाम किया है जो सुबह 4:30 पर सीएसएमटी स्टेशन पहुंच जाएगी ठीक इसी तरह हार व रेल मार्ग पर पनवेल से सुबह 3:10 पर ट्रेन चलेगी और 4:30 तक सीएसएमटी स्टेशन पहुंचेगी इसी प्रकार पश्चिम रेलवे ने भी दो ट्रेन चलाने का जिम्मा उठाया है, एक विरार से सुबह में 2:40 पर चलेगी और दूसरी बोरीवली से 3:45 सुबह में चलेगी जो चर्चगेट स्टेशन पहुंचेगी।
आयोजन का उद्देश्य
जन सामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, फिटनेस को लेकर सतर्कता ,जीवन में एक्टिव रहने और प्रेरणा दायक जीवन बनें, इसी उद्देश्य से मैराथन आयोजित होती है।
आम लोगों में सकारात्मक संदेश देने के लिए जानी मानी उद्योगपति, सरकारी बैंक, कंपनियों के अधिकारी और सीईओ, मैनेजिंग डायरेक्टर, मध्य एवम पश्चिम रेलवे के उच्च अधिकारी, बड़ी निजी वित्तीय संस्थानों के दिग्गज, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हिस्सा लेते हैं।
जीवन को चुनौती देनेवाले दिव्यांग , बुजुर्ग प्रतिकूल परिस्थितियों में सफलता की राह चुननेवाले भी मैराथन में हिस्सा लेकर प्रेरित करते हैं।
खबरे मुंबई अपील करता है .....
जो जीवन में निराश हो जाएं, उन्हे मैराथन में जरूर आना चाहिए। आप भले ही हिस्सा लेकर दौड़ न लगाएं, पर देखें जरूर। यकीनन आपका जीवन के प्रति नजरिया बदलेगा, आत्म विश्वास बढ़ जाएगा। कॉरपोरेट लाइफ में ऑफिस में सिर्फ कुर्सियों पर बैठकर कंप्यूटर पर चंद उंगलियां चलाने के अतिरिक्त काम नही होता, ऐसे में मैराथन जैसे आयोजन उत्साह वर्धन करते हैं।
No comments
Post a Comment