0 ठाणे से शिर्डी जा रही बस की भयावह दुर्घटना, 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल/सिन्नर हाईवे पर हुआ हादसा/मृतक के परिजनों को पांच लाख की मदद-एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री - Khabre Mumbai

Breaking News

ठाणे से शिर्डी जा रही बस की भयावह दुर्घटना, 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल/सिन्नर हाईवे पर हुआ हादसा/मृतक के परिजनों को पांच लाख की मदद-एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री

अक्सर शिरडी जानेवाली बसों की दुर्घटना की खबर आती रहती है. कभी कसारा घाट तो कभी शिरडी कों जोडनेवाली हाईवे तो कहीं अन्यत्र।

ताजा जानकारी के अनुसार, सिन्नर हाईवे की तरफ ठाणे से चली बस जो शिरडी जा रही थी, वह पिंपलबाड़ी टोल नाके के पास सामने से आई ट्रक से टकरा गई। ट्रक के तो परखच्चे तो उड़ ही गए, बस का भी एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पाथारे से पिंपलवाडी नाके की तरफ  वन वे यातायात जारी था।

उक्त बस में पचास यात्री सवार थे। उल्हासनगर इलाके से 15 बसे शिरडी के लिए निकली थीं जिनमें से एक इस बस की यह घटना हुई है।
आनन फानन में स्थानीय रहवासियों की मदद से बचाव कार्य शुरू हो गया। कई घायल हुए हैं जिन्हे नजदीकी अस्पताल में तुरंत उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतक के परिजनों को 5 लाख की मदद देने का ऐलान किया है। घायलों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने भी  परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रगट करते गहरा शोक व्यक्त किया है। 


No comments