0 यूपी सीएम योगी दो दिन मुंबई में /मिलेंगे उद्योगपतियों से/ अंबानी, पीरामल, एच यू एल ,हीरानंदानी समेत अन्य समूह से मिलकर देंगे यूपी में निवेश का न्योता/कल लेंगे रोड शो में हिस्सा - Khabre Mumbai

Breaking News

यूपी सीएम योगी दो दिन मुंबई में /मिलेंगे उद्योगपतियों से/ अंबानी, पीरामल, एच यू एल ,हीरानंदानी समेत अन्य समूह से मिलकर देंगे यूपी में निवेश का न्योता/कल लेंगे रोड शो में हिस्सा


उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में विदेशी निवेश को लेकर कटिबद्ध है और इसके लिए योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री स्वयं कमान संभाल रहे हैं।

वह आज मुंबई दौरे पर हैं, इस समय वह कई उद्योग पतियों ,कंपनियों के समूह प्रमुखों से मुलाकात कर बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर रखेंगे। अदानी समूह, अंबानी , पीरामल, पार्ले एग्रो, हिंदुस्तान यूनी लीवर, हीरानंदानी ग्रुप, गोदरेज समूह, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स , बिरला समूह, हिंदुजा समूह, टॉरेंट पावर, के के आर इंडिया Disney समूह, आर पी जी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों के प्रतिनिधि से मुलाकात करने वाले हैं।

वह 5 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रायोजित रोड शो के जरिए  देश के 9 विभिन्न शहरों में जायेंगे और यूपी में निवेश का निमंत्रण देंगे। इस रोड शो की शुरुआत आज मुंबई से की जा रही है। वह आज दोपहर यूपी से हवाई यात्रा से मुंबई आएंगे। कल सुबह बैंकिंग और फिंटेक से जुड़ी संस्थानों से मुलाकात करेंगे। रोड शो कल पांच जनवरी को होगा।

वह इससे पहले विदेशी निवेश के लिए 16 देशों में रोड शो कर चुके हैं। मुंबई में आज वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी जानकारी भी देंगे। इस दौरान वह फिल्मी कलाकारों से भी मिलेंगे। यूपी में हो रहे फिल्म सिटी निर्माण की प्रगति पर भी जानकारी दी जाएगी। यूपी के उद्योग पतियों से भी मिलने का निर्धारण रखा गया है जो मुंबई में कारोबार कर रहे हैं।

No comments