घाटकोपर में 17 वर्षीय नाबालिग से पब्लिक शौचालय के अंदर तीन नाबालिगों द्वारा बलात्कार, तीनों गिरफ्तार
घाटकोपर से एक बार फिर बलात्कार की घटना सामने आई है और नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
घटना 13 जनवरी को हुई, जिसमे 17 वर्षीय नाबालिग जो मतिमंद है, शौचालय गई थी। शौचालय के बगल ही तीन अन्य नाबालिग लड़के बैठे थे। उसके निकलते ही उन तीनो ने उसे धर दबोचा और अंदर घसीट लिए।
एक ने उसका मुंह बंद कर रखा था, दूसरे ने बलात्कार किया और तीसरे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लड़की ने विरोध करना चाहा था, लेकिन उन तीनो ने उसे मारा भी और डराकर बलात्कार किया।
लड़की घर लौटी लेकिन घर में किसी को कोई जानकारी नहीं दी।
एक हफ्ते बाद पता चला लड़की के भाई को
एक हफ्ते के बाद लड़की के भाई को वह वायरल वीडियो मिल गया, उसने देखा कि उसके ही बहन के साथ यह बलात्कार की घटना हुई है।
इसके बाद लड़की के परिवार ने घाटकोपर पोलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस टीम ने चपलता दिखाई और तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों पर महिला पर पूर्ण नियंत्रण होने, बलात्कार करने, डराने धमकाने, मार पीट करने और अन्य मामलो के विरोध में भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 376 J, 323, धारा 500 मानहानि के लिए, धारा 34, पोक्सो एक्ट एवम IT एक्ट 2000 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया और उन्हें जस्टिस जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद सभी आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
खबरे मुंबई नजरिया:
वयस्को के साथ ही साथ नाबालिगों से जुड़ी ऐसी घटनाए आधुनिक जीवन शैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं। अश्लील चल चित्र, पोर्न विडियोज इन मामलों को बढ़ाने में जिम्मेदार हैं। मां बाप को यह ध्यान देना जरूरी है कि मोबाइल , टैब बच्चो को कब दिया जाए। वह किस तरह के सर्कल में दोस्ती कर रहे हैं। किस तरह की फिल्मे देखते हैं। बच्चो पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है क्यों कि वही भविष्य बनने जा रहे हैं।
No comments
Post a Comment