MVA को मुंबई पुलिस की हरी झंडी, आज से कर्नाटक सीमा विवाद और राज्यपाल के विरोध में प्रदर्शन की शुरुआत
इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। महा विकास आघाडी ने इन मुद्दों को भुनाने के लिए मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है , जिसके लिए वह मुंबई पुलिस से मोर्चा निकालने की परमिशन मांग रहे थे जो अटकी हुई थी , अब इसे महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस सरकार उनसे डरी हुई है, इसलिए उनसे मोर्चा निकालने के अधिकार को छीना जा रहा है , उन्हें स्वीकृति नहीं दी जा रही है।
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मोर्चा निकालना आंदोलन करना यह अधिकार है । यह कोई नहीं छीन सकता है । हमारी तरफ से स्वीकृति दे दी गई है , मुंबई पुलिस ने परमिशन जारी किया है । स्वीकृत रास्ते के द्वारा यह मोर्चा निकाला जाएगा , हम सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि मोर्चा शांतिपूर्ण हो । हम सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं चाहते।
आज सुबह से महाराष्ट्र विकास आघाडी के समर्थन में विरोधी पक्ष के लोग मेगा मार्च कर रहे हैं। यह मार्च जे जे अस्पताल भायखला से शुरू होकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलेगा। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी इस मेगा आंदोलन पर नजर रख रहे हैं। हल्ला बोल के इस मेगा मार्च में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना के तमाम दिग्गज नेता और समर्थक हिस्सा ले रहे हैं। आंदोलन की शुरुआत आज हो चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी ने यह भी कहा है कि भाजपाई आज शनिवार को अपना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें उनका विरोध शिवसेना के प्रवक्ताओं सुषमा अंधारे और संजय राऊत के विरुद्ध है। संजय राऊत ने बाबा साहेब आंबेडकर की जन्म स्थली को लेकर विवादित बयान देते हुए महाराष्ट्र को उनकी जन्मभूमि बताया है जबकि सत्य यह है कि उनका जन्म मध्यपदेश में हुआ था।
दूसरी तरफ शिवसेना प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए हैं, जिसका विरोध भाजपा मुंबई करेगी।
No comments
Post a Comment