घाटकोपर के पारिख अस्पताल के निकट जुन्नो पिजा रेस्तरां में आग/1की मौत, 2 अन्य झुलसे
आज दोपहर 2 बजे के करीब घाटकोपर के पारिख अस्पताल से सटी इमारत विश्वास सोसाइटी के निचली मंजिल स्थित जुननोस पिजा होटल में आग लग गई जिसके चलते 46 वर्षीय कुर्सी देधिया नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य जली हुई स्थिति में अस्पताल में भर्ती किए गए।
22 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया ,बाद में सांस लेने की दिक्कत के चलते उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा।
जोनल डीसीपी कराड़ के अनुसार मौके पर अग्निशमन दल के 8 टेंडरो ने नियंत्रण पाया और आग बुझाई जा सकी।
आग लगने का सही कारण अभी तक नही पता चल सका, जांच जारी है।
पारिख अस्पताल के सीईओ सुरेंद्र मिश्र के अनुसार, 22 लोगो को सफोकेशन के चलते शिफ्ट करना पड़ा। 18 वर्षीय तान्या कांबले को 20% जली अवस्था में लाया गया, जबकि 20 वर्षीय कुलसुम शेख को सांस लेने में परेशानी के चलते भरती करना पड़ा।
उल्लेख कर दें कि दो दिन पहले ही मध्य मुंबई के करी रोड में 61 मंजिली वन अविघ्न पार्क में 22 वीं मंजिल पर आग लग गई थी जिसे तीन घंटे के मेहनत के बाद अग्निशमन दल बुझा सकी थी। इस घटना में दो कर्मचारी घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था।
No comments
Post a Comment