कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा के 100दिन पूरे, चीन हमसे युद्ध की तैयारी में , नजरंदाज कर रही है मोदी सरकार - राहुल गांधी
देश भर चल रहे भारत जोड़ो यात्रा का कल 100 दिन पूरा हो गया है।
कल कांग्रेस के नेता और गांधी परिवार के सरताज राहुल गांधी ने जयपुर में हुए प्रेस विज्ञप्ति के दौरान साक्षात्कार करते समय बताया कि चीन भारत के साथ युद्ध करने की पूरी तैयारी कर रहा है। वह सिर्फ किसी सीमा विवाद पर हमला नहीं कर रहे हैं ,बल्कि उनकी तैयारी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर पूरी शक्ति के साथ जारी है और वह युद्ध की तैयारी में है।
कदाचित भारत सरकार सो रही है या वह सुनना ही नहीं चाहती ।आप यह बात समझ पाएंगे अगर चीन के वेपन पैटर्न यानी अस्त्र-शस्त्र को अपनाने के तरीकों को फॉलो करेंगे।
भारत सरकार सिर्फ घटनाओं पर आधारित कार्य कर रही है और सूझबूझ बनाकर काम नहीं कर रही है। वह सिर्फ यह सोच रहे हैं कि एक हमला यहां कर लेंगे दूसरा हमला कहीं और कर लेंगे लेकिन जब बात अंतरराष्ट्रीय संबंधों और क्षेत्रीय समीकरणों की आती है तो छिटपुट हमले या जवाबी कार्रवाई काम नहीं करते। वहां सिर्फ शक्ति काम करती है।
गांधी ने कहा कि मैं पहले भी तीन चार बार आगाह कर चुका हूं। यह बताने की कोशिश भी कर चुका हूं कि क्या चल रहा है, लेकिन फिर भी सरकार के यह लोग गलतियां कर रहे हैं और बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं ।हम विदेश मंत्री एस जयशंकर के भी स्टेटमेंट को सुनते रहते हैं हमें यह कहना तो नहीं चाहिए पर सत्य है कि उन्हें अपनी समझ और गहरी करने की जरूरत है।
राजस्थान कांग्रेस यूनिट में कोई समस्या नहीं
क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा का अच्छा प्रतिसाद अब तक मिला है , गांधी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस यूनिट में कोई समस्या नहीं है/ छोटी मोटी बातें हमारी पार्टी में होती रहती हैं मीडिया इन बातों को बड़ा बनाती है पर ऐसी कोई समस्या नहीं है। कांग्रेस की स्ट्रक्चर को लेकर स्पष्टता है । हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं और मतभेद विचारों का सम्मान करते हैं ,सहन करते हैं जब तक कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हो जाता।
राहुल जयपुर में जारी प्रेस साक्षात्कार के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी इंचार्ज एस रंधावा की उपस्थिति में बोल रहे थे।
No comments
Post a Comment