नम आंखों से देश दे रहा है पी एम मोदी की मां स्वर्गीय हीराबेन को श्रद्धांजलि, ९९ वर्ष की आयु में ली अहमदाबाद के मेहता अस्पताल में आखिरी सांस, पंचतत्व में हुई विलीन
यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मेहता का अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में सांस लेने की तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था। पी एम मोदी अस्पताल में मां से मिलने भी पहुंचे थे।
९९ वर्ष की आयु में आज उनका अस्पताल में निधन हो गया । वह मोध घांची गुजराती समाज से आती थीं जो ओबीसी कम्यूनिटी में है। उनके पति दामोदर दास मोदी जी चाय बेचते थे।
सोमा, पंकज, अमृत भाई, नरेंद्र भाई, प्रह्लाद भाई ये सभी आदरणीया हीराबेन के ही बेटे हैं।
पीएम मोदी उनके तीसरे बेटे हैं, जो २०१४ से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उससे पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
२०१६ में पहली बार माता हीराबेन ने मोदी जी के रेसकोर्स रोड स्थित आधिकारिक निवास में मुलाकात की थी, वहां का एक फोटो भी वायरल हुआ था।
मोदी जी अपने भाई पंकज के घर पहुंचे हैं जहां हीराबेन रह रही थीं।
उनका अंतिम संस्कार आज गांधीनगर, गुजरात में संपन्न हुआ है।
जापान के प्रधानमंत्री, आर एस एस सर संघ चालक मोहन भागवत, पाक पी एम शाहबाज शरीफ और कई गणमान्य लोगों ने पीएम मोदी की मां के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
No comments
Post a Comment