ऑनलाइन दोस्ती फिर पड़ी महंगी/ रियल एस्टेट एजेंट को महिला ने लगाई १.२०लाख की चपत/ नौपाड़ा थाने में मामला दर्ज
भिवंडी के दावे गांव के रहनेवाले ४५ वर्षीय विजय पाटिल ने बीते मंगलवार को नौपाड़ा थाने में एक ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया है। इस बार कहानी थोड़ी उल्टी है, पीड़ित स्वयं विजय पाटिल नामक शख्स है और अभियुक्त महिला है।
विजय पाटिल और समृद्धि खड़पकर फेसबुक पर ऑनलाइन मिले थे, दोस्ती का कारवां वहीं से बढ़ा।
समृद्धि ने बात चीत में यह जान लिया कि विजय एक रीयल एस्टेट एजेंट है और उसकी कोई फिक्स आय स्रोत नहीं है। महिला ने झांसा दिया कि मंत्रालय में कई सचिवों से उसके अच्छे संबंध है और वह विजय को अच्छे खासे आय के काम दिला सकती है।
समृद्धि के इस ऑफर के लालच में विजय ने उससे थाने में मुलाकात करना उचित समझा, दिन तय हुआ २ दिसंबर का...
२ दिसंबर को समृद्धि और विजय थाने परिसर में मिले ,महिला ने बताया की अधिकारी शाम को ७ बजे के लगभग मिलेंगे, इतने समय में अभी वक्त है और तब तक दोनो एक फिल्म देख सकते हैं। विजय ने फिल्म देखने से इनकार कर दिया।
महिला फिर विजय को एक लॉज में ले गई जहां उसे एक कोल्ड ड्रिंक पीने का ऑफर दिया।
कोल्ड ड्रिंक पीते ही विजय बेसुध हो गया ।उसे ९.३० बजे रात को होश आया और यह देखकर उसके होश उड़ गए कि उसकी चैन, ब्रेसलेट, घड़ी, मोबाइल ,अंगूठी कुल मिलाकर १ लाख २० हजार की चीजें लूटी गई थीं, वह महिला भी गायब थी।
पहले तो विजय ने इस घटना के खिलाफ किसी तरह की शिकायत या कहीं जिक्र करने के लिए तैयार नहीं था, उसे डर था कि इससे उसकी ही बदनामी होगी।
परिवार वालो के दबाव के चलते विजय ने आखिरकार नौपाड़ा थाने में इस बीते मंगलवार शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने धाराओं ३२८, ३७९ के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई जारी है।
No comments
Post a Comment