0 कोपरखैरने में विवाहिता युवती ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से लगाई बच्चे सहित छलांग .... मिली मौत/ बच्चे का चल रहा उपचार/ पति गिरफ्तार - Khabre Mumbai

Breaking News

कोपरखैरने में विवाहिता युवती ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से लगाई बच्चे सहित छलांग .... मिली मौत/ बच्चे का चल रहा उपचार/ पति गिरफ्तार

नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके से सेक्टर 20 स्थित श्री रवेची को अपार्टमेंट को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी से एक दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है जिसने 5 साल के बच्चे के साथ मां ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी और मां की मौत हो गई है/
 हालांकि बच्चे का उपचार अभी भी जारी है। उसे गंभीर चोटें आई हैं।

 मामला यह है कि ससुराल वाले विवाह के बाद से आरती विजय मल्होत्रा को मानसिक, शारीरिक रूप से परेशान कर रहे थे।

  आरती अपने पति विजय ,सास, ससुर और ननद के साथ कोपरखैरने सेक्टर 20 में विवाह के पश्चात से रह रही थी। 

       2016 में हुआ था विवाह

विवाह के पहले कुछ दिनों तक तो ठीक रहा पर बाद में ससुराल वाले परेशान करने लगे और आरती ने  2021 में  खुदकुशी की कोशिश की थी लेकिन आरती के भाई विजय शर्मा ने मामला समझा-बुझाकर शांत कराया था।

 आरती को एक बेटा भी  2017 में पैदा हुआ लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना नहीं रुकी ।आखिरकार आरती ने सोमवार को अपनी लीला समाप्त कर ली। आरती के मायके से उनके भाई विजय शर्मा ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का  आरोप लगाया और प्राथमिकी दर्ज कराई । जिसके बाद  ही कोपरखैरने पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया और सास किरण मल्होत्रा और ननद अंजलि मल्होत्रा को ढूंढ रही है।


विशाल ने बताई ससुराल की करतूत

विशाल ने कहा कि 2021 में मेरी बहन आरती इसी इमारत की टेरेस पर जाकर कूदने की कोशिश कर रही थी पर उसे ससुराल वालों ने बचा लिया था।
उसे हर छोटी छोटी बात पर गाली गलौज की जाती थी। पति विजेंद्र भी गालियां देता था। हम लोगो को आरती से फोन पर बात या मिलने नही दिया जाता था।  इस दिवाली पर भी जब मैं आरती से मिलने गया तो मिलने नही दिया गया ,मेरी लाई मिठाई भी नही ली गई थी।

पांच वर्षीय बेटे का कोपरखैरने के स्नेहदीप अस्पताल में उपचार जारी है, उसे गंभीर चोटें आई हैं जबकि 37 वर्षीय आरती की मौत हो गई है। घटना इसी सोमवार सुबह 10.30 बजे की है।



No comments