महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दी सरकार को चेतावनी; २ जनवरी से जा सकते हैं अनिश्चित समय तक हड़ताल पर, कोरोना संक्रमण के डर के बीच हो सकती डॉक्टरों की किल्लत।
MARD ने अपनी समस्याओं में कई गंभीर मुद्दे रखें है। राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में कुल मिलाकर लगभग १४३२ वरिष्ठ निवासी डॉक्टरों की जगह खाली है। कई सरकारी अस्पताल के महाविद्यालयों में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के पद रिक्त पड़े हैं।
कई सरकारी अस्पताल के हॉस्टल जर्जर अवस्था में हैं, कइयों की इमारत को बहुत पुरानी होने के चलते बड़ी दयनीय स्थिति में देखा जा सकता है।
इन निवासी डॉक्टरों ने पिछले वर्ष भी उनके होस्टल की फीस कम करने के संदर्भ में आंदोलन किया था।
इस MARD association के अध्यक्ष जे जे अस्पताल के डॉक्टर अविनाश दहिफले हैं जो कम्यूनिटी मेडिसिन में MD की उपाधि ले रहे हैं। डॉक्टर अविनाश ने अपना MBBS लातूर के राजकीय वैद्यकीय महाविद्यालय यानी GMC से किया है। एसोसिएशन के पास ६०००+ से अधिक निवासी डॉक्टर सदस्य हैं। यह संस्था पहले भी निवासी डॉक्टरों के हित में २००६ में आंदोलन कर चुकी है। डॉक्टरों को दिया जानेवाला DA यानी भत्ता भी समय पर नहीं दिया रहा है, यह मुद्दा भी संस्थान ने अपनी मांग में रखा है।
MARD ने हड़ताल से संबंधित ज्ञापन पत्र वैद्यकीय शिक्षण राज्य मंत्री गिरीश महाजन को सौंप दिया है।
No comments
Post a Comment