रेडियंट कैश मैनेजमेंट का आईपीओ खुला, जानिए कैसा देगा मुनाफा
नकदी प्रबंधन के व्यवसाय से जुड़ी तमिलनाडु, चेन्नई की कंपनी रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। 27 दिसंबर ,आईपीओ में निवेदन की आखिरी तारीख रखी गई है।
प्राइमरी मार्केट में यह लॉन्च हो रही है, आईपीओ खुल गया है और प्रति शेयर की कीमत न्यूनतम 94 रुपए और अधिकतम 99 रुपए रखी गई है।
रेडियंट का मुख्य कारोबार भारतीय बैंको के कैश प्रबंधन से जुड़ा है, प्रमुख पांच बैंको से इसे लगभग 60 से 65% तक कारोबार मिलता है। कंपनी ने अपने ऑफर डॉक्यूमेंट में साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि यदि भारतीय बैंको की स्थिति में कोई समस्या आती है तो इनके आर्थिक व्यवसाय पर गलत असर जरूर होगा। चूंकि यह लॉजिस्टिक्स सर्विस में है और कैश लाने ,ले जाने, बैंको तक पहुंचाने के कारोबार में है ,इसलिए चोरी डकैती होने के रिस्क से भी जुड़ी है।
वैसे, अब ऑनलाइन पेमेंट की सुविधाएं बढ़ते जाने, ग्राहकों के जागरूक होने और सब्जी से लेकर बड़ी बड़ी डील पर अब पेटीएम, फोन पे, गूगल पे और अन्य UPI प्लेटफार्म का प्रयोग हो रहा है।
हाल ही में ऑनलाइन डिजिटल करेंसी भी रिजर्व बैंक लांच कर चुकी है।
ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की वजह से इस कंपनी के कारोबार पर गलत असर जरूर पड़ सकता है।
कंपनी 2005 में एक प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर तमिलनाडु में पंजीकृत हुई थी और 2021 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई।
पिछले तीन वित्तीय वर्षो2020,2021,2022 में इसके तीन टॉप ग्राहकों द्वारा इसके व्यापार में 45%,39.80%, 43% का हिस्सा रहा जबकि इस वित्तीय वर्ष 2023 के पहली तिमाही में 39.44% रहा है।
कंपनी का आईपीओ प्रबंधन लीड प्रबंधन कंपनियां आईआईएफएल सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, यस सिक्योरिटीज कर रही हैं।
रेडियंट की प्रमुख निदेशक कर्नल डेविड देवशयम एवम डॉक्टर रेणुका डेविड हैं।
इस आईपीओ में प्रमोटर्स ने जो शेयर लिए थे उनकी कीमत उस वक्त 0.54 रूपये प्रति शेयर थे और निवेशक एसेंट कैपिटल एडवाइजर ने जब निवेश किया था , उस समय प्रति शेयर 21.23 रुपए के हिसाब से लिए थे।
कर्नल डेविड 10125000 शेयर, जबकि एसेट कैपिटल 23000000 शेयर इस आईपीओ के जरिए बेच रहे हैं।
कंपनी के रजिस्ट्रार के रूप में लिंक इनटाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है।
कंपनी बीएसई और NSE दोनो एक्सचेंज में लिस्ट होगी।
No comments
Post a Comment