शूटिंग सेट पर पंखे से लटकी मिली अभिनेत्री तुनिशा की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत/पुलिस छानबीन में जुटी
मुंबई महानगर मायानगरी कही जाती है।
फिल्मी सितारों की दुनिया मुंबई में देश के कोने कोने से संघर्ष करनेवाले न्यू कमर फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने आते हैं।
तुनिशा शर्मा महज 20 साल की थीं और सफलता उनके कदम चूम रही थी। इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फैन फॉलोइंग वाली अभिनेत्री वसई स्थित शूटिंग सेट पर अभिनेता शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं, इस दौरान वह मेक अप रूप में थीं। दरवाजा अंदर से बंद था, पंखे से लटकता तनुषा को देखकर सेट पर मौजूद सभी चौंक गए।
इस घटना से लगभग पांच घंटे पहले तनुशा इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव थीं। मौके पर आई वालिव पुलिस की टीम स्टाफ सेट पर मौजूद साथियों से इस आत्महत्या के बारे में पूछताछ कर रही हैं। तुनिशा को अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, उनकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव को भिवाड़ी अस्पताल भेजा गया है।
तुनीषा इस समय सोनी चैनल पर प्रसारित अलीबाबा दास्तान ए काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका में काम कर रहीं थी। यंग कैटरीना कैफ के रूप में फिल्म फितूर में भी काम कर चुकी हैं, जिससे चर्चा में आईं थीं।
तुनिशा ने करियर की शुरुआत 2015 में आई भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप में चांद कवर के रोल से की थी। इश्क शुभान अल्लाह , शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेटवाला लव, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, दुर्गा रानी सिंह, बार बार देखो में भी अहम रोल निभाया था। कलर्स पर प्रसारित इंटरनेट वाला लव लोगों ने बेहद पसंद किया था।
सलमान खान स्टारर दबंग 3, विद्या बालन की कहानी 2 में भी तुनिशा शर्मा नजर आईं थीं।
अचानक इस तरह इतनी छोटी उम्र में सफलता का स्वाद चखनेवाली तुनिशा द्वारा म्यूजिक वीडियो शूटिंग सेट पर किए आत्महत्या से टीवी इंडस्ट्री में लोग स्तब्ध रह गए हैं।
खबर यह भी है कि काम और मां को लेकर तनाव में रहनेवाली तुनिशा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन की गोलियां खा रही थीं।
No comments
Post a Comment