तुनीषा आत्महत्या मामले में सह कलाकार शीजान मोहम्मद खान गिरफ्तार तुनिशा के परिवार ने लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
कल वसई में वीडियो शूटिंग सेट पर वीडियो शूट के दौरान 20 वर्षीय एक्ट्रेस ट्यूनीशा शर्मा की आत्महत्या के बाद टीवी इंडस्ट्री में तहलका मच गया 20 वर्षीय अभिनेत्री शर्मा हरियाणा से संबंधित थी और 15 वर्ष की उम्र से ही कई सीरियलों में उन्हें काम करने का मौका मिला था । फितूर , बार बार देखो, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप , इंटरनेट वाला लव इत्यादि में तुनिशा शर्मा ने खूब नाम कमाया था।
(फाइल फोटो: शीजान खान और तुनिशा शर्मा)
तुनिशा का पोस्टमार्टम जेजे अस्पताल में किया गया।
परिवार के लोगों ने वालीव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की तू निशा और उनके सह कलाकार शीजान खान के बीच अफेयर चल रहा था। शीजान मोहम्मद खान अलीबाबा दास्तान ए काबुल में लीड रोल में हैं और अलीबाबा का किरदार निभा रहे हैं।
परिवार वालों का आरोप है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था । तुनिशा ने मानसिक रूप से परेशान होने के चलते इतना बड़ा कदम उठाया और आत्महत्या कर ली, हालांकि पुलिस ने प्रथमतया इसे खुदकुशी का मामला मानकर जांच कर रही है, अब वह इस धारावाहिक की टीम , स्टाफ , को वर्कर और इन से जुड़े अन्य लोगों से भी हर एंगल से पूछताछ कर रही है ।
अभिनेता शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शीजान 1994 में जन्मे और वह महाराष्ट्र, मुंबई के मुस्लिम परिवार से संबंधित हैं, मुंबई से ग्रेजुएशन किया और वह मॉडल, एक्टर हैं।
एक्ट्रेस शर्मा ने 20की उम्र में कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,जबकि इतनी कम उम्र में में शर्मा ने कई सीरियल, मूवी में काम किया और इस समय सोनी चैनल पर प्रसारित अलीबाबा शो में लीड एक्ट्रेस के रूप में शहजादी मरियम का रोल कर रही थीं।
तुनिशा शर्मा की मां ने आरोप लगाया है कि शीजन खान ने ही उनकी बेटी को परेशान किया और इतना उकसाया कि उसने आत्महत्या कर ली।
जोधा अकबर में शिजान खान ने अकबर के बचपन का किरदार निभाया है।
उल्लेखनीय है कि तुनिशा ने कल वसई के मदर नेचर स्टूडियो में जहां शूटिंग जारी थीं, वहीं मेक अप रूम में पंखे से लटक कर उन्होंने फांसी लगा ली थी। यह घटना कल लगभग 3.30 बजे दोपहर की है। उन्हे नायगांव के जुचंद्र अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
No comments
Post a Comment