0 कल्याण की सड़कों पर दौड़ेगी लंदन वाली इलेक्ट्रिक बसें, केडी एम सी ने १०७ बसों का दिया ऑर्डर - Khabre Mumbai

Breaking News

कल्याण की सड़कों पर दौड़ेगी लंदन वाली इलेक्ट्रिक बसें, केडी एम सी ने १०७ बसों का दिया ऑर्डर

कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के ट्रांसपोर्ट  विभाग ने लंदन की कॉसिस ग्रुप लिमिटेड कंपनी को  ९ मीटर लंबाईवाली १०७ इलेक्ट्रिक बसों को १२ साल के लिए  वेट लीज यानी किराए पर लेने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिसमे ड्राइवर, इंजीनियर भी मिलेंगे।

लंदन की causis ग्रुप इन बसों को जल्द ही कल्याण की सड़कों पर उतारेगी, ये बसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक बैटरी से लैस होंगी जिनके चार्जिंग के लिए कोई बड़े इंफ्रा की जरूरत नहीं होती है। पर्यावरण की दृष्टि से फायदेमंद होती हैं। लंदन की यह कंपनी आधुनिक यूरोप मॉडल की ऐसी/नॉन एसी बसें देने जा रही है । इसके अतिरिक्त ड्राइवर भी मिलेंगे। 

के डी एम सी के ट्रांसपोर्ट विभाग के  अधिकारी दीपक सावंत के अनुसार , स्थानीय जनता को यातायात की बेहतर सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है, पर्यावरण के लिए उपयोगी, बहुत ही कम खर्च में किफायती दर पर रख रखाव की दृष्टि से इन बसों का महत्व और बढ़ जाता है। मनपा ने १२ सालों के लिए किराए पर इन्हे लिया है। रात्रि में चार्जिंग के लिए किफायती पावर टैरिफ का लाभ भी मिलेगा।

Causis group के सी ई ओ रवि कुमार पांगा ने बयान दिया है कि जल्द ही ये बसे कल्याण डोंबिवली की सड़को पर दौड़ेंगी। पेट्रोल, डीजल गैस के बढ़ते दामों और पर्यावरण की सुरक्षा, जीरो कार्बन एमिशन के उद्देश्य से ये बसे अपना महत्वपूर्ण रोल निभाएंगी।




No comments