0 यशवंतराव चव्हाण सभागार में राज्यपाल द्वारा हिंदुत्व के आधार स्तंभ पुरस्कार डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी को - Khabre Mumbai

Breaking News

यशवंतराव चव्हाण सभागार में राज्यपाल द्वारा हिंदुत्व के आधार स्तंभ पुरस्कार डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी को

हिंदू एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदूत्व के आधार स्तंभ सम्मान समारोह का आयोजन आज  शनिवार , नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंत राव चव्हाण सभागार में संपन्न हुआ। 


मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सम्मान स्वरूप भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी को दिया।

श्री कोश्यारी ने सद्गुरु नारायण महाराज, गहिनीनाथ महाराज ऑसेकर, स्वामी कर्मवीर, स्वामी गिरिशानंद सरस्वती,  सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज को भी सम्मान दिया। सदगुरु रितेश्वर महाराज की जीवनी पर आधारित संरचना लाइफ बियांड कॉम्प्लिकेशंस का भी अनावरण भी राज्यपाल के हाथों संपन्न हुआ।

उक्त अवसर का आयोजन आफ्टरनून वाइस  की संस्थापक संपादिका वैदेही तमन के सानिध्य में हुआ।
हिंदू एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन आध्यात्मिक शिक्षा से संबंधित है जो मुंबई के बोरीवली से संचालित संस्थान है।



No comments