शिक्षा का मंदिर बना बलात्कार का मूकदर्शक गवाह, माटुंगा के सरकारी स्कूल में सहपाठियों ने किया नाबालिग का रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई के सेंट्रल विभाग में माटुंगा से एक बड़ी चौकाने वाली खबर आई है।
माटुंगा के एक सरकारी मराठी माध्यम स्कूल में आठवी कक्षा की छात्रा से कक्षा में अकेला पाकर उसके ही दो अन्य सहपाठियों ने बलात्कार किया, जबकि दो अन्य सहपाठी क्लास रूम का दरवाजा बंद कर बाहर खड़े होकर पहरा दे रहे थे।
मामला तब हुआ जब क्लास के अन्य विद्यार्थी नीचे डांस प्रैक्टिस के लिए गए हुए थे। स्कूल में सभागार में वार्षिकोत्सव की तैयारी चल रही थी।
इसी माहौल में नाबालिग को क्लास में अकेला देख, दोनो ने दबोच लिया और कुकर्म कर डाला।
लड़की इस दुर्घटना से काफी सहम गई है। बड़ी मुश्किल से उसने अपनी मां को बताया की गुप्तांग में दर्द हो रहा है, परिजनो ने कई बार पूछा , तब जाकर वह हिम्मत कर पूरी घटना बता सकी। जिसके बाद परिजन माटुंगा पोलिस पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। दोनो नाबालिगों को धारा 376 DA, POCSO Act (Protection of children from sexual offences act ) के तहत गिरफ्त में लिया गया और एक किशोर अदालत में पेश किया गया ।
अदालत ने दोनो नाबालिगों को उस १३ वर्ष की नाबलीग के साथ कुकर्म करने का दोषी मानते हुए दक्षिण मुंबई के डोंगरी स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया है। आगे की जांच जारी है। लड़की का मेडिकल भी कराया गया है।
जानकारी यह भी आई है कि दोनो बलात्कारी नाबालिग हैं ,सहपाठी हैं, पर अपने किए पर शर्मिंदा नही हैं। उल्टे धमकाया है कि परिणाम अच्छा नहीं होगा।
No comments
Post a Comment