0 यूपी कानपुर के स्टेट बैंक में सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने की चोरी, सीसीटीवी से कोई सबूत नहीं/पुलिस छानबीन में जुटी - Khabre Mumbai

Breaking News

यूपी कानपुर के स्टेट बैंक में सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने की चोरी, सीसीटीवी से कोई सबूत नहीं/पुलिस छानबीन में जुटी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के भौंती परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अजीबो गरीब चोरी का मामला आया है।

शाखा के पीछे एक प्लॉट खाली पड़ा है, जिसमे अंग्रेजी मूवी मनी हाइड की तर्ज पर एक सुरंग बनाई जाती है।
तकरीबन चार फीट चौड़ी, दस फीट लंबी सुरंग बनाई जाती है ,जिसमे लेटकर बैंक के उस जगह तक पहुंचते हैं जहां सोने रखे गए हैं। 

गोल्ड चेस्ट तक आकर वह गैस कटर से लाकर तोड़ते हैं और तकरीबन 1 किलो 800 ग्राम सोना जो बाजार भाव में 1 करोड़ तक है, उसे लूट लेते हैं। सुरंग के जरिए स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचना, गोल्ड चेस्ट लॉकर गैस कटर से तोड़ना, बगल के कैश लॉकर को छोड़ देना, CCTV, Alarm bell को निष्क्रिय करना यह महज संयोग नहीं हो सकता।

(बैंक के पीछे खाली प्लॉट की दीवार में बनाई गई सुरंग)

पुलिस का मानना है कि बिना बैंक कर्मचारी की मिलिभगत के यह संभव नहीं लगता।  सुरंग बनाने में 15 से 20 दिन अंदाजन लगे होंगे जिसे L शेप में बनाया गया। सुरंग बनाने वक्त जो मिट्टी निकली, जो ईंटे तोड़ी गई उसे उसी खाली प्लॉट के पास जमा किया गया। आश्चर्य यह है की बैंक के सुरक्षा कर्मचारी को भी इसकी भनक नहीं लगी। बैंक में ऑडिट कार्य चल रहा है, इसलिए कुछ अधिकारी रात के 11 बजे तक भी बैंक की शाखा में मौजूद रहते हैं। यह चोरी रात मे  हुई ,सुबह होते होते गायब हो गए। गोल्ड चेस्ट के बगल में ही कैश लॉकर भी था ,जिसमे 35 लाख के लगभग कैश रकम थी, लेकिन हैरानी की बात है कि चोरों ने नकदी का लॉकर छुआ तक नहीं। चोरी किए गए सोने 29 ग्राहकों के है जिन्होंने सोना जमा कर कर्ज ले रखा है।

एक और अहम बात है कि बैंक का सीसीटीवी इस दिन काम नही कर रहा था, जब इस घटना को अंजाम दिया गया। बैंक के पीछे इस खाली प्लॉट वाली जगह के आगे से ही सड़क जाती है ,जो आवागमन में व्यस्त होती है।  किसी को कोई अंदाजा नही लग पाया कि सुरंग बनाकर चोरी हो रही है।

शुक्रवार सुबह ब्रांच में आने के बाद जब चोरी का पता चला तो शाखा प्रबंधक नीरज रॉय ने पुलिस को सूचित किया। उपायुक्त वेस्ट जोन विजय ढुल, सहायक आयुक्त निशांत शर्मा पुलिस फोर्स के साथ ब्रांच पहुंचे। पुलिस डॉग स्क्वायड टीम ने सुरंग वाली जगह का मुआयना भी किया गया और आगे छानबीन जारी है। कानपुर पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड ने भी  बैंक ब्रांच पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया।


No comments