0 मंगलुरु ऑटो धमाका एक आतंकी साजिश, अपराधी मोहम्मद शरीक को ढूंढ रही कर्नाटक पुलिस- डीजीपी प्रवीण सूद, जल्द ही केस ले सकती है NIA - Khabre Mumbai

Breaking News

मंगलुरु ऑटो धमाका एक आतंकी साजिश, अपराधी मोहम्मद शरीक को ढूंढ रही कर्नाटक पुलिस- डीजीपी प्रवीण सूद, जल्द ही केस ले सकती है NIA

शनिवार को बंगलौर के मंगलुरु में हुए कम तीव्रता वाले  ब्लास्ट में ऑटो ड्राइवर और पैसेंजर को चोट आई और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट के स्थल से डेटोनेटर फिट किया हुआ कुकर, बैटरी, वायर , सिम कार्ड मिला है।
मोहम्मद शरीक ,अपराधी जो इस घटना में शामिल हो सकता है, की तलाश कर्नाटक पुलिस को सितंबर से ही है जबसे वह एक आतंकी घटना में शामिल होने की आशंका के बाद से फरार है।  उसके पास हुबली के प्रेम राज कनोगी नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड है जिसके बल पर वह फेंक सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है।
कर्नाटक पुलिस के अनुसार वह सिम कार्ड का इस्तेमाल हर घटना में करता है।

कर्नाटक पुलिस ने दावा किया कि भले ही शनिवार ब्लास्ट की घटना छोटी तीव्रता की रही, पर यह आतंकी घटना से प्रेरित है और उद्देश्य अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाना ही था।

पुलिस की पांच  टीम इस मुद्दे पर काम कर रही  हैं। कोयमबुटूर में भी पूछताछ जारी है।

दीवाली से पहले अक्टूबर में एक कार ब्लास्ट की घटना कोयमबुटूर में हुई थी और अपराधी मोहम्मद शरीक का संबंध इस घटना से जुड़े लोगों से है, इसी लिंक के चलते यहां पुलिस छानबीन में जुटी है।
कार ब्लास्ट का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA कर रही है।
NiA मंगलुरु पहुंचकर इस मामले में भी काम करनेवाली है।

 कोयमबुतुर , कर्नाटक से विशेषकर केरला तमिलनाडु बॉर्डर  अनैकत्यी, मंगाराई से आनेवाले लोगों की गाड़ियां चेक की जा रही हैं।

No comments