रेलवे द्वारा १५० वर्षों पुराना कार्नाक पुल को तोड़ने का ५० प्रतिशत काम पूरा। ५०० लोग तोड़ने में लगे हैं, तय समय तक कर लेंगे काम पूरा।
सेंट्रल रेलवे द्वारा पिछले कुछ दिनों से कार्नेक पुल तोड़ने को लेकर २७ घंटे तक के लिए मैन और हार्बर लाइन पर सी एस एम टी से भायखला एवम सी एस एम टी से वडाला तक मेगा ब्लॉक रहने का ऐलान किया है।
कल शनिवार ११ बजे रात से कार्नेक ब्रिज को तोड़ने के काम जारी है। यह ब्रिज अंग्रेजो के समय में बना लगभग १५० साल पुराना है जिसमे ४५० टन स्टील लगा है।
तोड़ने के लिए रेलवे ने ५०० लोगों को काम पर लगाया हुआ है। इसमें ५० गैस कटर, ३०० गैस सिलिंडर प्रयुक्त किए जा रहे हैं। इसके अलावा ४ क्रेन का इस्तेमाल भी हो रहा है जिसमे तीन क्रेन ३५० टन के वजन और चौथे क्रेन का वजन ५०० टन है। रेलवे ने इतने भारी ब्रिज तो सफलतापूर्वक तोड़ने के लिए ४ हाइड्रा क्रेन भी लगा दिए हैं। १४० टन का एक रेलवे क्रेन भी कुर्ला क्रेन डेपोट में तैनात है।
शिवाजी सुतार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे मुख्यालय मुंबई के अनुसार लगभग ५०% काम पूरा हो गया है। उन्हें विश्वास है कि कार्नक ब्रिज तोड़ने का काम निर्धारित समय में कर दिया जाएगा।
मध्य रेलवे पर आज शाम 4 तक कार्य हो जायेगा और रेलवे सेवाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं हार्बर ट्रैक पर रात 8 बजे तक और यार्ड लाइन में रात 2 बजे तक काम पूरा जाएगा।
No comments
Post a Comment