सावरकर पर राजनीतिक घमासान, राहुल गांधी के बिगड़े बोल..सावरकर को बताया अंग्रेजो का आज्ञाकारी नौकर..गुजरात, मुंबई ,महाराष्ट्र में कई जगह विरोध
भारत जोड़ों यात्रा कर रही कांग्रेस अब तोड़ने में जुट गई है।
इसी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में अकोला पहुंचे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान देनेवाले विनायक दामोदर सावरकर पर एक चिट्ठी दिखाते हुए कह दिया कि वह अंग्रेजो के सबसे वफादार नौकर थे।
"Sir, I begt to remain most obedient servant."
राहुल गांधी ने सावरकर पर यह बयान दिया और इसके आगे बढ़ते हुए यह भी कह दिया कि उन्होंने नेहरू, गांधी, पटेल को धोखा दिया।
पिछले वर्ष The man who could have prevented partition बुक के विमोचन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था की यह दया याचिका सावरकर ने महात्मा गांधी के सुझाव पर साइन किया था। अंग्रेजो ने अंडमान निकोबार के अंडा सेल में काला पानी की सजा दी थी जिसमे सावरकर को बहुत दर्द भरी यातनाओं को झेलना पड़ा था। यह मर्सी पेटिशन सावरकर ने इसके बाद साइन किया था, जिसकी कॉपी राहुल अकोला में दिखा रहे थे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष रहे राहुल गांधी के इस बयान से शिवसेना ,भाजपा ने निंदा करते हुए राहुल का विरोध किया। सावरकर के पौत्र ने शिवाजी पार्क, दादर में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के साथ ही सावरकर जी को भी भारत रत्न देने की मांग की है।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राहुल के इस बयान पर आपत्ति जताई और कहा है कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर के प्रति उनके मन में हमेशा सम्मान रहेगा और वह कभी नही जानेवाला, चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले।
मुंबई, ठाणे महाराष्ट्र के कई इलाकों, गुजरात में शिवसेना और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पुतले जलाए, फोटो पर चप्पल से मारकर विरोध प्रदर्शन किया।
आजादी के इस वीर सिपाही पर बदनामी की स्याही फेंकनेवाले कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं और महाराष्ट्र सरकार को चुनौती भी दे डाली है कि यदि सरकार उनकी भारत जोड़ों यात्रा को रोकना चाहती है रोकने की कोशिश करके देख ले।
No comments
Post a Comment