0 संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, १४ दिनों का होगा सत्र; ३२ बिल की सूची तैयार; १४ बिल पास कराने का केंद्र सरकार का लक्ष्य - Khabre Mumbai

Breaking News

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, १४ दिनों का होगा सत्र; ३२ बिल की सूची तैयार; १४ बिल पास कराने का केंद्र सरकार का लक्ष्य


संसदीय सत्र का मानसून काल आज से शुरू हो रहा है। 

कल रविवार को संसद भवन में आल पार्टी मीटिंग बुलाई गई थी। केंद्र सरकार ने ४५ पार्टियों को बुलाया था जबकि ३६ पार्टी के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। 
कांग्रेस, डीएमके, एआईडीएमके जैसे पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

(आल पार्टी मीटिंग कल रविवार को संसद भवन- एनेक्स बिल्डिंग में सम्पन्न )

 कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश रहे। संसदीय कार्य मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में उपस्थित थे।

विपक्ष ने केंद्रीय जांच एजेन्सियों जैसे सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का सत्ता के तहत दुरुपयोग करने, मंहगाई दर जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है।

कल बुलाई गई सभा मे केंद्र ने सभी पार्टियों से निवेदन किया कि बिल पास करने, संसद सत्र समुचित ढंग से चलने , उनके मुद्दों पर बातचीत के जरिये समस्याओं को हल करने में उनका सहयोग अपेक्षित है।

संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि असंसदीय मुहावरों, बातों जो संतोष जनक नही होते, ऐसे शब्दों की सूची बनाई गई है जिससे सभी को अवगत कराया जाएगा। पहले भी ऐसी असंसदीय शब्दो की सूची बनती रही है।

कल की आल पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अनुपस्थित रहने पर कांग्रेस के खड़गे ने प्रश्न उठाया जिस पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह इस बैठक में मौजूद हैं। पीएम अन्य कारणों से अन्यत्र व्यस्त हैं। पहले भी इस तरह की आल पार्टी मीटिंग में तत्कालीन पीएम उपस्थित नही रहे।  २०१४ से  पूर्व में मनमोहन सिंह सरकार के पीएम  श्री सिंह भी आल पार्टी मीटिंग में नही रहे हैं।

खड़गे ने कहा कि संसदीय सत्र में १४ दिन ही हैं जबकि केंद्र सरकार ने  ३२ बिल की लिस्ट तैयार कर रखी है। केंद्र सरकार अपनी गणितीय संख्या के बहुमत के आधार पर बिल पास कराना चाहती है। पहला दिन तो राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने में ही निकल जाएगा।

खड़गे ने जानकारी दी है कि विपक्ष ने अग्निपथ योजना, विपक्षी पार्टी के लोगों पर बीजेपी का आक्रमण, मंहगाई दर, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग सहित २० मुद्दों पर सरकार का घेराव करेगी। प्रल्हाद जोशी ने कहा कि केंद्र, विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।







केंद्र सरकार ने ३२ बिलों की सूची बनाई है जिन पर चर्चा होनी है। १४ बिल इस सत्र में पास कराने का लक्ष्य केंद्र ने रखा है।

कुछ महत्वपूर्ण बिल जैसे-

 इंडियन अंटार्कटिका बिल-२०२२( लोकसभा में लंबित); 
इंटर स्टेट रिवर वाटर डिस्प्यूट-२०१९(लोकसभा में पास, राज्यसभा में लंबित );

वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन अमेंडमेंट बिल-२०२२(लोकसभा में पास, राज्यसभा में लंबित );
वाइल्डलाइफ अमेंडमेंट बिल,
एन्टी मेरीटाइम प्राइवेसी बिल;
नेशनल एन्टी डॉप्पिंग बिल 
इत्यादि पेश किए जाएंगे।



No comments