0 पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त संजय पांडे गिरफ्तार- एनएसई को लोकेशन घोटाले से जुड़ा मामला - Khabre Mumbai

Breaking News

पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त संजय पांडे गिरफ्तार- एनएसई को लोकेशन घोटाले से जुड़ा मामला

महाविकास आघाड़ी सरकार में महाराष्ट्र के डीजीपी और मुम्बई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को दिल्ली में हुई ईडी  पूछताछ जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

संजय पांडे के परिवार के लोग एक ऑडिट कंपनी के निदेशक हैं और पांच साल तक एनएसई की पूर्व सी ई ओ चित्रा रामकृष्ण के निर्देश पर इसी कम्पनी को एनएसई( नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के ऑडिट का काम सौंपा गया था। 

इस मामले में फोन टैपिंग का मामला आने के बाद संजय पाण्डे को दिल्ली में कुछ दिन पहले ही ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह ऑटो से नीले रंग की शर्ट में जाते हुए देखे गए थे।

आज उनकी गिरफ्तारी एनएसई को लोकेशन घोटाले में पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण की गिरफ्तारी के बाद दूसरी बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है। चित्रा की कस्टडी के पांच दिन बाद पांडे को गिरफ्तार किया गया है। 14 जुलाई को चित्रा, एनएसई के प्रमुख रवि नारायणन और संजय पांडे पर पीएमएलए एक्ट( प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सीबीआई ने इस आधार पर केस  बनाया है जिसमे २००९ से २०१७ तक एनएसई के कर्मचारियों का  अवैध रूप से फ़ोन टेप किया गया था। चित्रा २०१३-२०१६ तक एनएसई की महानिदेशक एवम सीईओ रहीं हैं। संजय पांडे द्वारा बनाई गई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से चित्रा और रवि ने कर्मचारियों के फोन टैपिंग में सक्रिय भूमिका निभाई। ईडी ने यह जानकारी गृह मंत्रालय को दी और गृह विभाग के निर्देश पर सीबीआई ने कार्रवाई की है।




No comments