0 दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में नाबालिग से बलात्कार, तीनो आरोपी गिरफ्तार/ पुलिस जांच में जुटी - Khabre Mumbai

Breaking News

दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में नाबालिग से बलात्कार, तीनो आरोपी गिरफ्तार/ पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली का निर्भया केस जिससे पूरा देश दहल गया था, बलात्कार के मामले देश के हर कोने से आए दिन हो ही रहे हैं और प्रशाशन की लापरवाही भी नजर आती है, पर बात जब देश की राजधानी दिल्ली की हो जहां सभी मंत्री, केंद्र सरकार, सुरक्षा रक्षकों के जवान, कई देशों की एम्बेसी हो तब तो वाकई बड़ा दुख होता है और राष्ट्रीय प्रशाशन व्यवस्था पर तरस आता है ।

६ जुलाई रात ८.३० बजे 10 वीं की एक छात्रा को उसके मित्र ने फोन कर वसंत विहार मार्किट के पास मिलने के लिए बुलाया। इस परिचित मित्र ने वहां से दूसरे व्यक्ति में कार में बैठकर थोड़ी दूर तक एक राइड का आफर दिया। कार में दो लोग थे। यह चारों कार से महिपालपुर जो दिल्ली का दक्षिण पश्चिम इलाका है, वहां पहुंचे। अभियुक्तों ने शराब खरीदी और सेवन भी किया। इसके बाद ये लोग थोड़ी सी पिछड़े क्षेत्र में गए जहां सुनसान था। परिचित दोस्त ने लड़की का चुम्बन लिया लेकिन अन्य दोनों ने बलात्कार किया। यह जानकारी दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी. द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

दर असल,  पुलिस विभागीय उपायुक्त  मनोज सी के अनुसार पोलिस कंट्रोल रूम में ८ जुलाई की सुबह ४ बजे फोन आया कि महिपालपुर के एक अस्पताल में एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ आया है और उसका कहना है कि उसकी बेटी के साथ तीन लोगों द्वारा छेड़छाड़ की गई है।
तीनो आरोपियों की उम्र 23, 25 और 35 वर्ष की है।
पीड़िता के अनुसार परिचित दोस्त ने कोई अपराध नही किया और उसने उसे बचाने की भी कोशिश की थी।

जिस समय तीनो ने शराब एक लोकल दुकान से लेकर पी रहे थे, उन्होंने इस पीड़िता को भी पीने के लिए दिया, पर लड़की ने मना कर दिया।  इसके बाद उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक दिया जिसमें सेडीटीव ( नशे की दवा) मिला दी। लड़की ने बताया कि गाड़ी गाज़ियाबाद की तरफ भी गई पर उसके बाद उसे कुछ ठीक से याद नही रहा।ये लोग ८ जुलाई की देर रात वसंत विहार मार्किट के नजदीक उसके घर के पास धक्का देकर छोड़कर चले गए। अभियुक्तों ने इस अपराध का वीडियो भी बनाया और पीड़िता को धमकी दी कि यदि किसी से कुछ जिक्र किया तो वे उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पोक्सो( protection of children from sexual offences ) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



No comments