संजय राउत के घर ईडी की दस्तक/ 1000 करोड़ के पत्राचाल घोटाले में ले सकती है हिरासत में/ वायरल गाली गलौज वाले ऑडियो मामले में भी वाकोला पुलिस में मामला दर्ज
राज्यसभा सांसद और शिवसेना के बड़बोले नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
आज सुबह उनके घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंच गई है। पत्रावाला चाल के 1000 करोड़ घोटाले में संजय राउत ने पहले भी ईडी से 1 जुलाई के दिन बलार्ड पियर कार्यालय जाकर अपना बयान दर्ज कराया है। उस समय उनसे 10 घंटे की पूछताछ हुई थी।
बीते २७ जुलाई के समन पर हाजिर न रहने और संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के चलते अनुपस्थिति बताई थी।
पिछले दो दिनों से सोशल अप्प पर हर जगह एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे संजय राउत की आवाज़ में व्यक्ति एक महिला को बड़ी भद्दी गालियां दे रहा है। ऑडियो में बलात्कार, जान से मारने की धमकी भी दी गई है। डॉक्टर स्वप्ना पाटकर नाम की महिला ने संजय राउत के खिलाफ बयान दिया जिसके बाद उन्हें धमकाया जा रहा है। ऑडियो पर बयान देते हुए भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि संजय राउत पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सोमैया ने कहा कि संजय पहले उन्हें भी धमका चुके हैं। अब इस महिला को धमकाया जा रहा है, महिला को सुरक्षा दी जानी चाहिए।
आईपीसी की धारा 507 के तहत वाकोला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशाशन आगे की जांच में जुट गई है।
इस मौके पर संजय के भाई और विक्रोली विधानसभा से दो बार विधायक रहे सुनील राउत भी मौजूद हैं।
संजय राउत ने ट्वीटर पर लिखा- झूठे सबूत, झूठा मामला। मेरा किसी घोटाले से कोई लेना देना नही है। कितना भी परेशान किया जाए, मैं मर भी जाऊं तब भी शिवसेना को नही छोडूंगा। मैं सरेंडर नही करूँगा।
ईडी संजय के घर सुबह ७ बजे के करीब पहुंची है और पत्राचाल से संबंधित दस्तावेज ढूंढने में लगी है।
No comments
Post a Comment