फडणवीस ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, मौजूदा राज्य सरकार को फ्लोर टेस्ट का आदेश देने का किया अनुरोध/ शिवसेना सर्वोच्च न्यायालय में जाएगी- विनायक राउत
कल मंगलवार के दिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सदन में वर्तमान विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली जाकर शीर्ष भाजपा नेताओं से मुलाकात की और शाम को मुम्बई वापस लौटकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है।
राज्यपाल को देवेंद्र जी ने निवेदन पत्र सौंपते हुए अनुरोध किया है कि जिस तरह से राज्य में सरकार के अल्पमत की स्थिति है, उसे देखते हुए सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश जारी किया जाए।
फडणवीस ने पत्र के द्वारा बताया है कि शिवसेना के बागी विधायक एवम नगर विकास मंत्री एकनाथ शिन्दे के साथ शिवसेना के ३९विधायक और अन्य निर्दलीय विधायक समर्थन में हैं और राज्य सरकार के साथ नही हैं। कुल ४६ विधायक मौजूदा महाविकास अघाड़ी सरकार के समर्थन में नही हैं ,ऐसे में सरकार अल्पमत में आ गई है।
पत्र में फडणवीस ने उल्लेख किया है कि शिवसेना से राज्यसभा सदस्य संजय राउत द्वारा आये दिन बागी विधायकों को धमकी मिल रही है। पिछले ८-९ दिन से बागी विधायकों की ओर से कहा जा रहा है कि वह राकांपा और कांग्रेस के साथ चल रही सरकार के साथ अब नही हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार अब अल्पमत में आ गई है। अपने पत्र के अलावा सुप्रीम कोर्ट के कुछ निर्णयों को भी संलग्न कर राज्यपाल को पत्र सौंपा गया है।
शिवसेना नेता विनायक राउत ने कहा है कि यदि राज्यपाल बहुमत साबित करने का निर्देश देते हैं तो शिवसेना सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेगी।
सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में १६ विधायको को अयोग्य घोषित करने के मामले में माननीय न्यायाधीश की पीठ ने 11 जुलाई तक इस पर रोक लगाई ,उस वक्त अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा भी उठाया गया पर न्यायालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी।
सर्वोच्च न्यायालय ने यह जरूर कहा कि यदि अवुश्वास प्रस्ताव का निर्देश मिलता है तो शिवसेना उनके पास(सर्वोच्च न्यायालय) के पास जा सकती है।
फडणवीस ने कल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर १.५ घण्टे की चर्चा की । उनके साथ महाराष्ट्र से भाजपा के चंद्रकांत दादा पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, प्रवीण दरेकर, गिरीश महाजन, आशीष सेलार ने राजभवन जाकर शाम को राज्यपाल से मुलाकात की है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद एकनाथ शिन्दे ने भी गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू में सभी ३९ विधायकों और अन्य लगभग १० विधायको की आपातकालीन मीटिंग बुलाई थी।
No comments
Post a Comment