नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने वाले का सर तन से हुआ जुदा- दिन दहाड़े काटा गला, मौके पर मौत/ दोनों अपराधी गिरफ्तार- राज्य में 1 महीने तक धारा 144 लागू,, २४ घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद/ जनता से शांति की अपील, अपराधियों को मिलेगी कड़ी सजा- अशोक गहलोत
कल राजस्थान के उदयपुर से पूरे देश मे आक्रोश और दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है।
उदयपुर के मलदास स्ट्रीट के धानमंडी क्षेत्र में दर्जी काम करनेवाले कन्हैयालाल की टेलरिंग दुकान है। उनके ८ वर्षीय छोटे बेटे ने व्हाट्सपर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी, जिसके बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली। कन्हैयालाल ने पुलिस थाने में शिकायत की, पुलिस ने दोनों पक्षों में समझा बुझा कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार अभियुक्त पुलिस थाने में भी जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
घटना के विरोध में पोस्टर जलाकर हुआ प्रदर्शन
मामले को शांत रखने के लिए पुलिस ने पीड़ित परिवार को दो दिन पुलिस सुरक्षा भी दी उसके बाद सुरक्षा हटा ली। सुरक्षा हटते ही दिन दहाड़े दुकान में आकर धारदार हथियार से कन्हैयालाल का गला काट दिया गया और पीड़ित की मौके पर मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित व्यापारी वर्ग ने एक एक कर अपनी दुकानें बंद कर दी, एकत्र होकर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। भारी पुलिस बल तैनात हुई है और तनाव की स्थिति को काबू में रखने के लिए २४ घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं, 1 महीने के लिए धारा १४४ पूरे राज्य में लगा दी गई है।
अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जिसमें घटना की जिम्मेदारी लेते हुए, धारदार हथियार दिखाते हुए प्रधानमंत्री को भी जान से मारने की धमकी दे डाली।
इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रियाज़ और गौस मोहम्मद के रूप में इन दोनों हत्यारों की पहचान हुई है। ये दोनों अपराधी कन्हैया लाल की दुकान पर कल दोपहर को पहुंचे और सरे आम दिन दहाड़े कानून की इज्जत लूटते हुए एक ने बहुत ही तेज धारदार हथियार से कन्हैयालाल का गला काट डाला जबकि दूसरा अपराधी मोबाइल में इस घटना का वीडियो बना रहा था।
घटना के बाद से कई मार्केट बंद कर दिए गए ,व्यापारियों, स्थानीय जनता ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए भारी प्रदर्शन किया ।
इस पोस्ट के चलते स्थानीय पुलिस ने कन्हैया लाल को पहले भी पूछताछ की थी और कन्हैयालाल ने एक सप्ताह तक जान के मारने की धमकी से डर कर दुकान भी बंद रखी थी। सोमवार से ही दुकान पर आना शुरू किया था।
No comments
Post a Comment