0 सिडको को एसबीआई से प्रधामनंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए ६% ब्याज दर से मिला ५००० करोड़ कर्ज/ गृह योजना में 50% सिर्फ आर्थिक रूप से शोषित एवम निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित - Khabre Mumbai

Breaking News

सिडको को एसबीआई से प्रधामनंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए ६% ब्याज दर से मिला ५००० करोड़ कर्ज/ गृह योजना में 50% सिर्फ आर्थिक रूप से शोषित एवम निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित

महाराष्ट्र राज्य की नगर योजना व इंफ़्रा विकास में अग्रणी  सरकारी संस्थान CIDCO को देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ने ६% के न्यूनतम ब्याज दर से ५००० का कर्ज पास किया है।
यह वित्तीय सहायता अब तक के सबसे कम ब्याज दर पर मुहैया कराई गई है। 

सिडको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन अलग अलग फेज में गृह निर्माण कर रही है। योजना के अंतर्गत नवी मुम्बई में बन रहे इन घरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS के लिए ३५% आरक्षण तो वहीं निम्न आय समूह यानी LIG( low income group) के लिए १५% आरक्षण है। बाकी ५०% घर सामान्य प्रक्रिया से आम लोगों को बेचे जाएंगे। 

फेज 1 के अंतर्गत २३,५०० घर निर्मित हो चुके हैं। दूसरे फेज का काम शुरू है जिसमे ६७,००० घर बनेंगे और तीसरे फेज का कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत २२,००० घर निर्मित किये जायेंगे।

योजना के अंतर्गत बननेवाले इन घरों की कुल निर्माण लागत ३० हजार करोड़ है। इसमें ४००० हजार करोड़ सिडको खुद निवेश कर रही है ,५००० करोड़ स्टेट बैंक ने फण्ड किया है और बाकी राशि आंतरिक राशि से सिडको लगाएगी।

सिडको के प्रबंधन निदेशक संजय मुखर्जी के अनुसार स्टेट बैंक के इस सहायता से इतने बड़े प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने में आसानी होगी।यह प्रोजेक्ट अपने आप मे देश का और वैश्विक स्तर पर  सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

सिडको ने इस प्रोजेक्ट के मार्केटिंग और ग्राहक संबंध प्रबंधन के लिए एक निजी एजेंसी भी अपॉइंट कर दी है।

No comments