0 जिम्मी पार्क- नेरुल की इमारत का पूरा स्लैब गिरा- एक मौत, ६ घायल, 12 अन्य फंसे- रेस्क्यू टीम मौके पर। - Khabre Mumbai

Breaking News

जिम्मी पार्क- नेरुल की इमारत का पूरा स्लैब गिरा- एक मौत, ६ घायल, 12 अन्य फंसे- रेस्क्यू टीम मौके पर।

आज दोपहर नवी मुम्बई के नेरुल स्थित सेक्टर 17 में ६ मंजिला इमारत जिमी पार्क के स्लैब गिरने का मामला आया है।


छठीं मंजिल का स्लैब इतनी जोर से गिरा की पांचवीं मंजिल का स्लैब भी गिरा और फिर चौथी मंजिल और इसी तरह सारे स्लैब गिर गए। ७ घायल में एक की मौत हो गई जबकि अन्य ६ लोगों को डी वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में 12 अन्य लोग भी फंसे और रेस्क्यू टीम उन्हें भी निकालने में लगी है। 

नवी मुम्बई महानगर पालिका आयुक्त अभिजीत गांगर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। इमारत के स्ट्रक्चरल ऑडिट से संबंधित जानकारी पर भी जांच की जा रही है।

No comments