0 हाजी अली दरगाह का प्रबंधक ट्रस्टी सुहैल एनआईए की हिरासत में/ छोटा शकील का संबंधी सलीम कुरेशी भी कस्टडी में/ दावूद इब्राहिम से जुड़े हवाला कारोबार के मुम्बई ठिकानों पर एन आइ ए कर रही छापेमारी - Khabre Mumbai

Breaking News

हाजी अली दरगाह का प्रबंधक ट्रस्टी सुहैल एनआईए की हिरासत में/ छोटा शकील का संबंधी सलीम कुरेशी भी कस्टडी में/ दावूद इब्राहिम से जुड़े हवाला कारोबार के मुम्बई ठिकानों पर एन आइ ए कर रही छापेमारी

आज सुबह से ही सरकारी संगठन नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)  ने पाकिस्तान के गैंगस्टर के हवाला कारोबार से संबंधित फरवरी 2022 में दर्ज हुए मामले में  मुम्बई के मुम्ब्रा, सांताक्रुज, माहिम, भिंडी बाजार, नागपाड़ा,  गोरेगांव जैसे इलाकों में छापेमारी कर रही है।

ये वो इलाके हैं जहां से कुख्यात माफिया और मोस्ट वांटेड  अंडरवर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहिम के तार हवाला कारोबार से जुड़े हैं।

(छोटा शकील के सहयोगी और संबंधी सलीम कुरेशी उर्फ सलीम फ्रूट को हिरासत में लेकर जाती मुम्बई पोलिस)

आज भेंडी बाजार स्थित रिहायशी परिसर से छोटा शकील( दावूद का विशेष सहयोगी) के साली के पति सलीम कुरेशी उर्फ सलीम फ्रूट वाले को एनआईए ने हिरासत में लिया। सलीम ,शकील का सहयोगी रहा है।

(NIA- मुम्बई में छापेमारी के दौरान एक दृश्य)

मुंबई की सबसे जानी मानी हाजी अली दरगाह के प्रबंधक ट्रस्टी सुहैल खंडवानी को भी इसी सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। सुहैल के आफिस से कई रियल एस्टेट में निवेश के दस्तावेज, कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,  बड़ी मात्रा में नकदी, फायर आर्म्स आदि बरामद हुए हैं।
(कुख्यात माफिया डॉन- मोस्ट वांटेड दावूद इब्राहिम)

 कुछ अन्य को भी छापेमारी के दैरान हिरासत में लिया गया है। दावूद के विशेष सहयोगी गुड्डू पठान को भी हिरासत में लिया गया है । कुल मिलाकर 29 से अधिक जगहों ओर आज छापेमारी की गई है।
एनआईए केंद्र सरकार के अंर्तगत कार्यरत एक एन्टी- टेरर एजेंसी है।

 दावूद और उसके सहयोगियों  अनीस इब्राहिम, छोटा शकील,  टाइगर मेमन, जावेद चिकना द्वारा चलाए जा रहे अवैध धंधो जैसे आर्म स्मगलिंग,  नार्को टेररिज़्म,  मनी लॉन्ड्रिंग, जाली मुद्राओं का चलन आदि आपराधिक कार्यों में लिप्त रहे हैं। एनआईए ने यह भी खुलासा किया है कि आतंकी कामो को अंजाम देने के लिए दावूद अल क़ायदा,  जैश- ए- मोहम्मद,  लश्कर- ए- तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के साथ जुड़ा हुआ है।


No comments