जुम्मा मस्जिद के चेयर पर्सन शोएब खातिब का बयान- विकसित हो रही तकनीक ;लोग घर में बैठकर सुन सकेंगे अजान - सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करते हैं स्वागत
मुंबई शहर में सबसे पुरानी मस्जिद में से एक मुंबई ट्रस्ट के अंतर्गत जुम्मा मस्जिद के चेयर पर्सन शोएब खातिब ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा कि आज विज्ञान और आधुनिक तकनीक काफी विकसित हो गया है और हम भी एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित कर रहे हैं जिसके माध्यम से लोग अपने घरों में बैठकर मोबाइल में अजान सहजता से सुन सकेंगे।
शोएब खातिब ने आगे कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का सम्मान करते हैं जिसमें कहा गया है कि रात को 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग धार्मिक स्थलों पर करना वर्जित है।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के द्वारा मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग को लेकर आक्रामक रूख अपनाया गया जिसके बाद राज्य सरकार भी हरकत में आई। पूरे राज्य में धारा 144 लगाई गई। 3 मई के बाद राज ठाकरे के द्वारा यह खुली चेतावनी दी गई थी कि यदि लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाते हैं तो वह मस्जिदों के सामने ही हनुमान चालीसा उससे दुगनी आवाज में बजाएंगे। जिसके बाद राज्य में तनाव का माहौल भी बन गया था । कई मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया , कईयों को तड़ीपार किया गया। मनसे के अलावा विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को 15 मई तक राज्य से बाहर रखे जाने का भी निर्देश जारी किया गया था।
मुम्बई की कई मस्जिदों ने माना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण होता है और वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए रात 10:00 से सुबह 6:00 तक अजान नहीं देंगे।
No comments
Post a Comment