0 शिवसेना विधायक रमेश लटके का दुबई में हृदयाघात से निधन/ पार्थिव शरीर को मुम्बई लाने की तैयारी - Khabre Mumbai

Breaking News

शिवसेना विधायक रमेश लटके का दुबई में हृदयाघात से निधन/ पार्थिव शरीर को मुम्बई लाने की तैयारी

मुम्बई के अंधेरी पूर्व से शिवसेना के वर्तमान विधायक रमेश लटके का हार्ट अटैक के चलते कल बुधवार की देर रात दुबई में निधन हो गया है।
श्री लटके दुबई में अपने एक मित्र से मिलने गए थे। जिस वक्त उन्हें अटैक आया, उनका परिवार उनसे दूर शॉपिंग कर रहा था।

रमेश लटके कई वर्षों से(1997-2007) तीन बार मुम्बई मनपा में नगरसेवक रहे हैं। 2014 में पहली बार कांग्रेस के सुरेश शेट्टी को हराकर वह भाजपा -शिवसेना युति में विधायक बने थे। 2019 में उन्होंने फिर शिवसेना से दावेदारी पाई और निर्दलीय उम्मीदवार एम. पटेल को हराया।

महाराष्ट्र राज्य के यातायात कैबिनेट मंत्री अनिल परब के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

No comments