0 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों को मास्क लगाने का निर्देश जारी/ प्रवेश, निष्कासन एवम यात्रा के दौरान मास्क जरूरी - Khabre Mumbai

Breaking News

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों को मास्क लगाने का निर्देश जारी/ प्रवेश, निष्कासन एवम यात्रा के दौरान मास्क जरूरी

रेलवे मार्केटिंग बोर्ड- पैसेंजर के कार्यकारी निदेशक नीरज शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित 9 मई के दिशा निर्देशानुसार देश मे विशेषकर दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रभाव देखते हुए आज से रेल के जरिये यात्रा करनेवाले सभी यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन में प्रवेश, निकासी एवम यात्रा के दौरान मास्क लगाएं। 

गौरतलब हो कि मार्च 2022 में कोरोना के शिथिल होते और लगातार गिरते आंकड़ो से उत्साहित होकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के नियमो में ढील देते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में से मास्क लगाने की अनिवार्यता को हटा दिया गया था लेकिन अब बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर इसे पुनः लागू कर दिया गया है।

देश मे ताजा आंकड़ों के अनुसार कल २८९७ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि सक्रिय मरीज 19,484 के करीब ही हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है । ऐसे में रेलवे का मानना है कि यात्रियों के द्वारा संक्रमण को और  बढ़ने की हवा लग सकती है।



No comments