0 यूपी के महोबा जिला अस्पताल में दुखियारी बुढ़िया मां से महिला कर्मचारी ने ली 5000 रिश्वत- फिर भी नही चढ़ाया खून।प्रशाशन सख्त/ मरीजों में फूटा गुस्सा - Khabre Mumbai

Breaking News

यूपी के महोबा जिला अस्पताल में दुखियारी बुढ़िया मां से महिला कर्मचारी ने ली 5000 रिश्वत- फिर भी नही चढ़ाया खून।प्रशाशन सख्त/ मरीजों में फूटा गुस्सा

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के सरकारी अस्पताल से शर्मनाक मामला सामने आया है।

श्रीनगर पोलिस थाना के हद में आनेवाले भद्रा ग्राम निवासी वरिष्ठ नागरिक रामकुमारी देवी ने अपने बेटे के इलाज के लिए महोबा के जिला अस्पताल का रुख किया जहां डॉक्टरों ने तत्काल खून चढ़ाने की बात कही। अस्पताल के कर्मचारियों ने खून के उपलब्ध न होने की विवशता दिखाई।

ऐसे में मजबूरी का फायदा उठाते हुए महिला स्वास्थ्य कर्मचारी  राजकुमारी ने  श्रीमती रामकुमारी देवी से ५००० की मोटी रकम वसूलने के बदले में खून उपलब्ध कराने का लालच दिया। लेकिन बुढ़िया मां के अनुसार रिश्वत देने के बावजूद उनके बेटे जुगल को सिर्फ ग्लूकोज का बोतल लगा दिया गया, ब्लड नही दिया गया।

अस्पताल प्रशाशन के वरिष्ठ डॉक्टर अनुराग पवार के अनुसार मामले की जांच हो रही है और दोषी होने पर कानून के तहत सख्त एक्शन लिया जाएगा। बेटे जुगल का इलाज जारी है।

No comments