0 किरीट सोमैया की पत्नी मेधा ने 100 करोड़ के शौचालय घोटाले के आरोप पर संजय राउत को भेजा मानहानि का नोटिस-हो सकती है कानूनी कार्रवाई - Khabre Mumbai

Breaking News

किरीट सोमैया की पत्नी मेधा ने 100 करोड़ के शौचालय घोटाले के आरोप पर संजय राउत को भेजा मानहानि का नोटिस-हो सकती है कानूनी कार्रवाई

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया और राज्य सरकार के बीच चल रहे शीतयुद्ध में अब महिलाएं भी कूद पड़ी हैं।

गत 16 अप्रैल2022 के आसपास, मुम्बई के कई समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों में शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद, सामना मुखपत्र के सम्पादक संजय राउत ने किरीट की पत्नी मेधा पर आरोप लगाया कि मेधा युवक प्रतिष्ठान से जुड़ी हैं और इस संस्था के साथ मिलकर 100 करोड़ का शौचालय घोटाला किया है। आरोप यह भी है कि सीआरजेड, वन विभाग ने नियमो का उल्लंघन करने के मामले में मेधा और युवक प्रतिष्ठान पर चार्ज लगाया है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा  तथाकथित 100 करोड़ के शौचालय घोटाला मामले की जांच करने की तैयारी में है।


मेधा सोमैया मुम्बई विश्वविद्यालय से बिज्ञान में स्नातकोत्तर हैं और स्लम डेवलपमेंट(झोपडपटी विकास ) में पी एच डी भी किया है।  यह विगत 20 वर्षों से   रामनारायण रुइया महाविद्यालय में  आर्गेनिक केमिस्ट्री की प्रोफेसर हैं।  
सामाजिक गतिविधियों में जन शिक्षण संस्थान युवक प्रतिष्ठान से जुड़ी हुई है और कई चैरिटबल संस्थानों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से जुड़कर काम करती रही हैं।  उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पर एक किताब भी लिखी है।

राउत के इन आरोपों के चलते अखबार व चैनेल द्वारा प्रसारित खबर से मेधा सोमैया की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। उनके फॉलोवर प्रशंशक, मित्रों  के बीच नकारात्मक असर पड़ा है जिसके चलते मेधा सोमैया ने मलाड स्थित उच्च स्तरीय एक लॉ फर्म  सोलिस लेक्स के माध्यम से संजय राउत के घर स्पीड पोस्तव ईमेल के द्वारा नोटिस भेजा है। 
मेधा का कहना है कि ये आरोप निराधार हैं, तथ्यहीन हैं और  बिना किसी सबूत के लगाए गए हैं जिससे उनका चारित्रिक शोषण हुआ है।

यदि इस पर ४८ घंटो में संजय राउत माफी नही मांगते है तो उन पर कानूनी कार्रवाई होना तय है।

No comments