0 औरंगाबाद पुलिस कर रही मनसे प्रमुख के भाषण की जांच/ आपत्तिजनक बयान पर हो सकती है कार्रवाई- दिलीप वलसे पाटिल - Khabre Mumbai

Breaking News

औरंगाबाद पुलिस कर रही मनसे प्रमुख के भाषण की जांच/ आपत्तिजनक बयान पर हो सकती है कार्रवाई- दिलीप वलसे पाटिल

 राज्य के गृह मंत्री पाटिल ने औरंगाबाद पुलिस को निर्देश दिया है कि कल क्षेत्र में हुई राज ठाकरे की स्पीच को सुनकर उसमे आपत्तिजनक बयान पर रिपोर्ट सौपी जाए और कानूनी कार्रवाई हो।

औरंगाबाद पुलिस आयुक्त ने कहा है कि वह प्रथमतया राज ठाकरे के वक्तव्य की रेकॉर्डिंग सुनकर यह तय करेंगे कि किस तरह समाज में नफरत फैलाने और जातिगत राजनीति पर  बात की गई है उसके बाद  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विमर्श  कर कानूनी सलाह ली जाएगी और फिर गृह मंत्री को रिपोर्ट  भी सौंपी जाएगी।

राजयगृह मंत्री पाटिल ने कहा कि राज ठाकरे ने पूरे भाषण में जाति कि राजनीति करने और हिन्दू शब्द से एलर्जी होने का आरोप राकांपा प्रमुख शरद पवार पर लगाया है।  लाउडस्पीकर के मुद्दे पर भी उनके बयान से समाज में नफरत फैल सकती है।

मुख्यमंत्री उद्धव ने अपने चचेरे भाई राज के बयान पर कहा कि जब उनके लोग बाबरी मस्जिद गिरा रहे थे तब ऐसे लोग कहाँ थे।
वह ऐसे नए नए हिंदुत्व के मुद्दे पर राजनीति करनेवालों पर ध्यान नही देते।

No comments