0 भाजपा से पूर्व खासदार एवम वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया की गाड़ी पर पथराव/ खार पुलिस स्टेशन के निकट की घटना/राणा दम्पति की गिरफ्तारी का विरोध करना पड़ा मंहगा - Khabre Mumbai

Breaking News

भाजपा से पूर्व खासदार एवम वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया की गाड़ी पर पथराव/ खार पुलिस स्टेशन के निकट की घटना/राणा दम्पति की गिरफ्तारी का विरोध करना पड़ा मंहगा

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया की जंग राज्य की अघाड़ी सरकार से लंबे समय से चल रही है और आरोप प्रत्यारोप के दौर लगातार चर्चा में हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार, धारावी में भाजपा द्वारा आयोजित पोल खोल सभा मे भाग लेने के बाद नवनीत राणा- अमरावती सांसद और रवि राणा -विधायक की गिरफ्तारी के बाद इसके विरोध में सोमैया खार पुलिस स्टेशन जा रहे थे।

(गाड़ी में किरीट सोमैया - साइड ग्लास टूटी हुई और चेहरे पर अटैक का असर: साभार ट्विटर )

सोमैया के अनुसार, खार पुलिस प्रशाशन ने  शिवसेना के लोगों को वहां जमा होने दिया । उनकी कार के सामने साइड ग्लास पर बड़े पत्थर से प्रहार हुआ और ग्लास टूट गया। इसमें सोमैया को अक्कल दाढ़ के निकट चोट भी लगी और खून निकलने लगा।

सोमैया ने ट्वीटर एकाउंट पर इसकी जानकारी दी और कहा कि शिवसेना के गुंडे इससे पहले दो बार उन पर हमला कर चुके हैं। यह तीसरीबार अटैक हुआ है।  राणा दम्पति की गिरफ्तारी पर कहा कि एक विधायक और सांसद का इस तरह गिरफ्तार किया जाना बहुत ही गलत है। 

No comments