0 विधायक- सांसद राणा दंपति को खार पुलिस ने किया गिरफ़्तार/ मामला मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ से जुड़ा - Khabre Mumbai

Breaking News

विधायक- सांसद राणा दंपति को खार पुलिस ने किया गिरफ़्तार/ मामला मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ से जुड़ा

(बाएं से- विधायक रवि राणा, सांसद- नवनीत कौर राणा)

महाराष्ट्र के अमरावती से  ३६ वर्षीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को उनके खार स्थित निवास स्थल से मुम्बई पुलिस ने आखिर बड़ी जद्दोजहद के बाद भारतीय दंड संहिता की धसर १५३(अ) के तहत सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, सामाजिक शांति, एकता में विघ्न डालने ; धर्म वर्ण, जन्म स्थल, निवास, भाषा आदि के आधार पर विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करने  एवम मुम्बई पोलिस एक्ट १३५ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। शिवसैनिकों द्वारा  राणा दंपति के विरोध में मामला दर्ज किया गया है।

यह गिरफ्तारी नवनीत- रवि राणा द्वारा मुख्यमंत्री के निजी निवास स्थान कलानगर- बांद्रा पूर्व स्थित मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के कार्यक्रम को रद्द करने के कुछ घंटे बाद आज शाम को हुई है।

 राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा से सदन के विरोधी पक्ष नेता फडणवीस ने कहा कि नवनीत और रवि राणा के इस पूरे प्रकरण को जिस तरह से राज्य सरकार के निर्देश पर शिवसैनिकों व प्रशाशन ने हैंडल किया  वह बच्चों जैसी हरकत ही है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परिस्थितयों को संभालने में अक्षम होने का कारण भी भाजपा पर ही लगा रही है।


 फडणवीस ने कहा यदि राणा दंपति को जाने दिया जाता तो वे शांति के साथ बिना कोई हंगामा किये मातोश्री के निकट जाते- हनुमान चालीसा पढ़ते और लौट जाते।  उन्हें यह समझ नही आया कि लगभग ७०० शिवसैनिक और इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल राणा दंपति के निवास को क्यों घेर कर खड़ी थी। ऐसा लग रहा था जैसे राणा दंपति ने हनुमान चालीसा पढ़ने की नही बल्कि हमला करने की योजना बनाई हो।

राणा दम्पति ने मुम्बई पोलिस से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,  सांसद संजय राउत, राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और घर के पास घेराव किये हुए ७०० शिवसैनिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। संजय राउत - शिवसेना से राज्यसभा सदस्य ,पार्टी के प्रवक्ता और पार्टी में  दूसरे नम्बर के नेता माने जाते हैं, वह पार्टी मुखपत्र सामना के संपादक भी है। संजय राउत ने ऑन कैमरा कहा कि राणा दम्पति शिवसेना और मातोश्री से न उलझे वरना जमीन में २० फ़ीट गड़े होंगे।

कौन है नवनीत कौर राणा-

नवनीत  बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं और अधिकतर दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है। २०१९ में लोकसभा चुनाव में  निर्दलीय चुनी गईं और अमरावती सीट से सांसद हैं।
वह 2014 में  राकांपा की टिकट से सांसदी लड़ चुकी है और भाजपा - शिवसेना के आनंदराव अडसुल से चुनाव हार गई थीं। 
2019 में उन्होंने निर्दलीय जरूर लड़ा पर  राकांपा और कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना के आनंदराव अडसुल को शिकस्त दी। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नवनीत ने ६५ लाख खर्च किये जबकि सांसद होते हुए  आनंदराव ने ४९ लाख रुपये चुनाव में खर्च किये थे।  
नवनीत ने 2011 में अमरावती के बडनेरा  विधानसभा से निर्दलीय विधायक रवि राणा से  विवाह किया ।



राणा दम्पति ने हनुमान चालीसा पढ़ने के फैसले को रद्द करने के मामले में कहा कि  पीएम मोदी कल मुम्बई आ रहे हैं इसलिए वे नही चाहते कि शहर में किसी तरह कोई  भी कानून व्यवस्था प्रभावित नही हो।
गिरफ्तारी के बाद शिवसैनिकों ने आपस मे मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है।








No comments