0 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर के मुद्दे पर राज्य गृहमंत्री ने 25 को बुलाई आल पार्टी मीटिंग/ दिलीप वलसे पाटिल- राज्य में राष्ट्रपति शाशन लगाने का लोग कर रहे प्रयास। - Khabre Mumbai

Breaking News

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर के मुद्दे पर राज्य गृहमंत्री ने 25 को बुलाई आल पार्टी मीटिंग/ दिलीप वलसे पाटिल- राज्य में राष्ट्रपति शाशन लगाने का लोग कर रहे प्रयास।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सभी प्रमुख पार्टियों की मीटिंग सोमवार 25 अप्रैल को बुलाई है।
 
हर  प्रमुख राजनीतिक पार्टी के 2 वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। इस मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट द्वारा  धार्मिक स्थलों पर  लगे लाउडस्पीकर को लेकर 2005 में दिए फैसले को लेकर चर्चा होगी।


पाटिल ने कहा कि विरोधी राजनेता राज्य के साम्प्रदायिक भावना खराब कर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उनकी मंशा है कि राज्य में राष्ट्रपति शाशन लगा दिया जाए।   हम और हमारी कानून-प्रशाशन व्यवस्थापन प्रणाली हर इस तरह की समस्या से निपटने हेतु तैयार हैं। 

नवनीत - रवि राणा सांसद विधायक दम्पति की गिरफ्तारी पर  पाटिल ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि मुख्यमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़नेवाले थे , प्रतिनिधियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी कार्य से  सामाजिक सौहार्द नही बिगड़ना चाहिए। उन्हें ऐसे काम नही करना चाहिए जिससे। सामाजिक शांति बिगड़े।

वलसे पाटिल ने कहा कि जो भी हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं, वे अपने घर मे पढ़ें।

यहां उल्लेख कर देना जरूरी है कि राज ठाकरे -मनसे प्रमुख की ठाणे में हुई सभा मे 3 मई तक राज्य के सभी मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने की चेतावनी  मंच से स्वयं राज ठाकरे ने दी है, ऐसा नही होने की स्थिति में मनसे कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि मस्जिदों के सामने स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया जायेगा और मनसे अपने स्टाइल  में काम करेगी।


No comments