कल से सभी राज्यों के निजी अस्पताल सेंटरों में कोरोना का बूस्टर डोज सभी वयस्कों को दिया जाएगा -खर्च नागरिकों को वाहन करना होगा।
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार कल 10 अप्रैल 2022 से सभी राज्य के निजी कोरोना वैक्सीन सेंटर केंद्रों में कोरोना की तीसरी बूस्टर खुराक सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकेगा।
सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदर पूनावाला के वक्तव्य के अनुसार नागरिकों को ₹600 में यह बूस्टर डोज उपलब्ध होगी जिसमें अस्पतालों द्वारा दिए गए सर्विस का चार्ज ₹150 अलग से नहीं देने होंगे और वह इसी कीमत में सम्मिलित होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई और मजबूत होगी और बूस्टर डोज सभी वयस्कों के लिए है, जिन्हें दूसरी डोज लिए ९ महीने हो चुके हैं वह इस बूस्टर डोज के लिए पात्र माने जाएंगे।
यह ऐसे वक्त में निर्णय लिया गया है जब कई नागरिकों द्वारा यह कहा जा रहा है कि विदेशों में बिना तीसरी दोष लिए जाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है।
गौरतलब हो कि चीन समेत कई अन्य देशों में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के फैलने के चलते समस्याएं बढ़ रही हैं । पिछले दिनों मुंबई में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE का एक मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है और राज्य सरकारों को भी कोरोना वायरस के मामले में ढिलाई नहीं बरतने की सलाह दी है।
जनवरी 2021 से भारत में कोरोनावायरस के टीकाकरण की जाने की शुरुआत हुई है और तब से फ्रंटलाइन वर्कर , अस्पताल के स्टाफ, पुलिस स्टाफ, वरिष्ठ नागरिक और उसके बाद सामान्य नागरिकों को डोज दिया जा रहा है। एहतियातन वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है , सरकारी केंद्रों में अभी भी यह व्यवस्था जारी है।
भारत में दूसरी महत्वपूर्ण लोन देने वाली कंपनी को वर्क सिंह की भारत बायोटेक की तरफ से फिलहाल अभी तक बूस्टर डोज देने के संदर्भ में कोई बयान नहीं आया है अदर पूनावाला ने कहा है कि अभी उनके पास बूस्टर डोज के लिए 20 करोड़ दोष उपलब्ध है जबकि 400 करोड़ डोज बनाए जाने की क्षमता मौजूद है।
निजी अस्पताल के केंद्रों को यह वैक्सीन डिस्काउंट रेट में उपलब्ध कराए जाएंगे जब के नागरिकों को प्रति दोस्त ₹600 वहन करने होंगे। जो वयस्क नागरिक दूसरी खुराक लेकर ९ महीने बिता चुके हैं, उन्ही को बूस्टर डोज दिया जा सकेगा।
No comments
Post a Comment