0 ईडी ने किये संजय राउत से जुड़े ८ प्लाट, 1 फ्लैट कुर्क- हो रही पत्राचाल पुनर्वसन प्रकल्प में आर्थिक धोखाधड़ी की जांच; एमवीए ने बनाई ईडी अधिकरियों की जांच के लिए एसआइटी - Khabre Mumbai

Breaking News

ईडी ने किये संजय राउत से जुड़े ८ प्लाट, 1 फ्लैट कुर्क- हो रही पत्राचाल पुनर्वसन प्रकल्प में आर्थिक धोखाधड़ी की जांच; एमवीए ने बनाई ईडी अधिकरियों की जांच के लिए एसआइटी

बीते दिनों शिवसेना से राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मुम्बई के कुछ ईडी अधिकारियों पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे कंपनियों के मालिकों से धनउगाही कर रहे हैं और कुछ तो भाजपा के लिए एटीएम की तरह काम करते हैं और पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।

इसी विषय पर मंगलवार कल के दिन राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने इन आरोपों की जांच के लिये विशेष जाँच समिति यानी एसआइटी का गठन किया है जो  मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेश प्रभु की निगरानी में काम करेगी।

संयोग वश ,यहां एसआइटी बनी और दूसरी ओर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत व परिवार के अलीबाग स्थित ८ लैंड पार्सल यानी प्लाट और मध्य मुम्बई स्थित राउत की पत्नी के नाम एक फ्लैट को जप्त कर लिया है।

 क्या है पूरा मामला

दरअसल ईडी मुम्बई के पत्रा चाल पुनर्वसन इमारत निर्माण में हुई  तकरीबन १००० करोड़ आर्थिक धोखाधड़ी की जाँच कर रही है जिसे गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है।

ईडी द्वारा जप्त की गई संपत्तियों में प्रवीण राउत(गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन  के पूर्व निदेशक) ,पालघर, सफाले, पडघा, दादर में स्थित वर्षा जी के नाम का फ्लैट जप्त किया गया है।  ईडी की जाँच में यह सामने आया है कि ६७२ विस्थापित रहिवाशियों के लिए फ्लैट का निर्माण नही किया गया है।

         (प्रवीण राउत- फ़ाइल फ़ोटो)

गुरु आशीष कम्पनी ने एक अन्य प्रोजेक्ट ' मेडौस' शुरू किया और एडवांस बुकिंग के रूप में ग्राहकों से १३८ करोड़ भी लिए। बिल्डर द्वारा  कुल धोखाधड़ी लगभग १०४० करोड़ की की गई है।  जाँच के मुताबिक, 100 करोड़ एचडीआईएल द्वारा प्रवीण राउत को ट्रांसफर किये गए थे।बाद में प्रवीण ने इस रकम को अन्य परिवार से जुड़े व कारोबारी मित्रों  नजदीकी लोगों को ट्रांसफर किये ।कालांतर में 2010 में प्रवीण की पत्नी माधुरी द्वारा संजय राउत की पत्नी  वर्षा को भी ८३ लाख रुपये प्राप्त हुए।

 इन्ही पैसों ने वर्षा के नाम दादर में वह फ्लैट खरीदा गया जिसे ईडी ने अब जप्त कर लिया है।
राउत ने 55 लाख रुपये माधुरी को भी ट्रांसफर किये थे, यह जानकारी भी सामने आई है।
अलीबाग स्थित ८ प्लाट जो किहिम बीच पर हैं ,वे सभी वर्षा राउत सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना के नाम पर हैं। प्रवीण राउत को ईडी ने फरवरी में ही गिरफ्तार कर लिया है।



No comments