बांद्रा, कुर्ला,वडाला डिपो के कॉन्ट्रैक्ट बेस्ट बस ड्राइवर हड़ताल पर/ टाटा, के ई एम अस्पताल जाने में मरीजों को भारी दिक्कत/ ६ महीने से ड्राइवर लोगों को नही दिया वेतन
मुम्बई महानगर,
राज्य सरकार ने भी अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है । कभी-कभार यदि कॉन्ट्रैक्ट वाली कंपनी के प्रतिनिधि आते भी हैं तो वह ठीक ठीक बात नहीं करते।इन ड्राइवरों के अनुसार उन्हें कोई निश्चित तारीख नहीं दी जाती ।यदि कोई निश्चित समय वेतन के लिए दिया जाए तो उसी समय पर उन्हें वेतन दे दिया जाना चाहिए क्योंकि इसी आय पर उनका घर निर्भर है।
आपको बता दें कि बांद्रा , वडाला और कुर्ला ये तीनों मुंबई के बेहद भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं और यहां से भारी संख्या में लोग बसों से यात्रा करते हैं।
वडाला की सेवा भी प्रभावित होने के चलते लोग के ई एम, टाटा और वाडिया जैसे प्रसिद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं जा पा रहे हैं । मरीजों के रिश्तेदारों को भी टाटा कैंसर अस्पताल पहुंचने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । आम नागरिक को बेस्ट की बसों के हड़ताल के चलते समस्या उठानी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक दिन पहले ही बेस्ट बसों में यात्रा करने के लिए डिजिटल कार्ड का भी लोकार्पण किया है।
अगस्त तक ९०० डबल डेकर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के भी सेवा में लगने का आश्वासन दे दिया है ; जबकि एक सच यह भी है कि कॉन्ट्रैक्ट पर बेस्ट बसें चलाने वाले इन चालकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है । बेस्ट की प्रबंधन समिति ने यह भी प्रयास जारी रखा है कि रेगुलर बस चालकों को लाया जाए और बस सेवा बहाल की जाए।
No comments
Post a Comment