अब मुम्बई की बेस्ट बसें होंगी डिजिटल- टैप इन टैप आउट कार्ड जारी/ अगस्त तक ९०० डबल डेकर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी
मुम्बई महानगर
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाएगा इस कार्ड से रेलवे मेट्रो और बस में सफर किया जा सकेगा कार्ड में पैसे खत्म हो गया पर उसे रिचार्ज भी किया जा सकेगा।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगस्त महीने तक मुंबई की सड़कों पर ९०० वातानुकूलित डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेगी।
फिलहाल मुंबई की बेस्ट संस्थान में 3337 बसे हैं जिसे बहुत ही जल्द बढ़ाकर 10000 तक करने का प्रावधान किया गया है । हम मुंबई की जनता को बेहतर सेवा देने के लिए कटिबद्ध हैं।
No comments
Post a Comment