0 अब मुम्बई की बेस्ट बसें होंगी डिजिटल- टैप इन टैप आउट कार्ड जारी/ अगस्त तक ९०० डबल डेकर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी - Khabre Mumbai

Breaking News

अब मुम्बई की बेस्ट बसें होंगी डिजिटल- टैप इन टैप आउट कार्ड जारी/ अगस्त तक ९०० डबल डेकर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी


मुम्बई महानगर


राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर बीएसटी बसों के डिजिटल कार्यक्रम का लोकार्पण किया इस अवसर पर टाइप इन टाइप आउट डिजिटल सर्विस के कार्ड का शुभारंभ उन्होंने किया अब यात्रियों को मुंबई की बेस्ट बसों में सफर करने के लिए नकदी ,छुट्टे पैसे आदि किराए के लिए देने की जरूरत नही होगी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाएगा इस कार्ड से रेलवे मेट्रो और बस में सफर किया जा सकेगा कार्ड में पैसे खत्म हो गया पर उसे रिचार्ज भी किया जा सकेगा।

 आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगस्त महीने तक मुंबई की सड़कों पर  ९०० वातानुकूलित डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेगी।

 फिलहाल मुंबई की बेस्ट संस्थान में 3337 बसे हैं जिसे बहुत ही जल्द बढ़ाकर 10000 तक करने का प्रावधान किया गया है । हम मुंबई की जनता को बेहतर सेवा देने के लिए कटिबद्ध हैं।

No comments