बजरंग बली पर सियासी जंग/ राणा दम्पति गए १४ दिन की न्यायिक हिरासत में- सांसद नवनीत को उद्धव सरकार ने भेजा भायखला जेल तो विधायक पति रवि राणा पहुंचे तलोजा सेंट्रल जेल
कल मुम्बई के बांद्रा स्थित संडे स्पेशल हॉलिडे कोर्ट में सुनवाई के बाद अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा और विधायक पति रवि राणा को १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कल रात रवि राणा को मुम्बई पुलिस वैन से तलोजा केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया वहीं नवनीत को मुम्बई के भायखला जेल में भेजा गया।
राणा दम्पति पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि राणा ने उद्धव ठाकरे के निजी पारिवारिक आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी हालांकि परसों शाम को उनके खार स्थित निवास को पुलिस और शिवसैनिकों ने छावनी में तब्दील कर दिया। शाम होते होते दम्पति ने हनुमान चालीसा पढ़ने का प्लान निरस्त किया। 153 A , मुम्बई पुलिस एक्ट १३५ और अन्य कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। राणा दम्पति ने जमानत लेने से इनकार किया। कल स्पेशल हॉलिडे कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
खार पुलिस में देर शाम राणा दम्पति से मिलने गए भाजपा से पूर्व सांसद किरीट सोमैया के लौटने के समय वहीं पुलिस स्टेशन परिसर के निकट गाड़ी पर शिवसैनिकों ने चप्पल, बोतल, पत्थर का प्रहार किया, साइड ग्लास टूट गया और मुंह मे चोट लग गई। सोमैया ने हत्या के प्रयास का मामला सांताक्रुज में दर्ज करवाया ,बाद में केस खार में ट्रांसफर हुआ।
कल शाम सोमैया पर हमला करनेवाले 16 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया और आज उनकी न्यायिक पेशी है।
बहरहाल राणा दम्पति ६ मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। 29 अप्रैल को उनकी अंतरिम जमानत पर सुनवाई होनी है। सरकारी वकील ने दलील दी कि राणा पर राजद्रोह का मामला बनता है । धारा १२४ Aभी लगाई गई है। राणा दम्पति के वकील रिजवान मर्चेंट ने इस कार्रवाई को गलत बताया है।
आज केंद्र सरकार के गृह सचिव से मुम्बई भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर इस मामले की पूरी जानकारी देने जा रहा है।
राज्य सरकार ने सुबह 11 बजे आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमे सर्वसहमति से लाउड स्पीकर वाले मामले पर चर्चा होगी । मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि ३ मई तक मस्जिदों से भोंगे हटाए जाएं नही तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिद के सामने लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।
No comments
Post a Comment