0 राज ठाकरे ने दी फिर चेतावनी/४ मई तक भोंगे उतारे जाएं, नही तो जो भी होगा उसकी जिम्मेदार मनसे नही /देश भर के हिंदुओं से किया आवाहन- जहां भी दिखे लाउड स्पीकर/ दुगुनी आवाज़ में बजे हनुमान चालीसा - Khabre Mumbai

Breaking News

राज ठाकरे ने दी फिर चेतावनी/४ मई तक भोंगे उतारे जाएं, नही तो जो भी होगा उसकी जिम्मेदार मनसे नही /देश भर के हिंदुओं से किया आवाहन- जहां भी दिखे लाउड स्पीकर/ दुगुनी आवाज़ में बजे हनुमान चालीसा

राज ठाकरे मनसे प्रमुख ने कल औरंगाबाद की भारी सभा मे फिर से राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज 1 मई है, कल 2 और फिर 3 मई को ईद है। वह किसी के त्योहार में व्यवधान नही डालना चाहते पर ४ मई को भोंगे उतारने ही होंगे। यदि ऐसा नही हुआ तो मनसे अपने तरीक़े से कार्रवाई करेगी।
राज ने कहा कि किसी भी धर्म मे लाउड स्पीकर के प्रयोग का उल्लेख नही है।


राज ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लाउड स्पीकर उतरवा सकती है तो महाराष्ट्र में उद्धव सरकार क्यों नहीं।हमारे यहां सत्ता भोगी सरकार है। हमारे पास योगी नहीं हैं।

गौरतलब हो कि मनसे प्रमुख ने पहले भी ३ मई तक की चेतावनी दी थी  जिसके बाद आनन फानन में गए सोमवार को राज्य की सत्तासीन मविआ सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी । सभी प्रमुख दलों के दो वरिष्ठ नेताओं को इसमें बुलाया गया था जिसमे भाजपा और मनसे दोनों ही पार्टी के नेता नदारद रहे।

देवेंद्र फडणवीस ने बाद में कहा कि वह इस बात को स्वीकारते हैं  कि नियम सभी के लिए समान हैं और सभी धर्म के पूजा/ प्रार्थना/नमाज स्थलों के लाउड स्पीकर  पर नियम होने चाहिए।

राज ठाकरे ने कहा कि मन्दिर से भोंगे उतारिये, हमे विरोध नही पर पहले मस्जिद से भोंगे उतारो।

उन्होंने पूरे देश के हिन्दू धर्म को माननेवालों से अनुरोध किया ,सब एक जुट हो जाएँ। जहां भी मस्जिद पर लाउड स्पीकर दिखे, उसके सामने दुगुनी आवाज़ में हनुमान चालीसा पढ़ा जाए।
अभी नही तो कभी नही की गर्जना के साथ ही राज ठाकरे ने सबको इस आंदोलन में शामिल होने को कहा।

राज जब कल भाषण दे रहे थे , उसी वक़्त वहां मौजूद मस्जिद से स्पीकर की आवाज आ रही थी, राज ठाकरे ने पुलिस प्रशाशन से तुरंत उस मस्जिद के स्पीकर को बन्द कराने के लिए कहा।

उल्लेख कर दें कि सर्वादलीय बैठक के बाद राज्य की उद्धव सरकार में गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि लाउड स्पीकर पर कार्रवाई करना राज्य के हद में नही है। इसके लिए केंद्र सरकार नियम लागू करे और सभी राज्य में वह पालन हो।

इसलिए किसी भी मस्जिद से भोंगे नही उतारे जाएंगे। राज्य सरकार के मंत्रियों ने कहा कि सीधे से माने तो ठीक नही तो विरोध करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्य प्रशाशन ने मनसे की चेतावनी से सजग होकर पार्टी के बड़े नेताओं को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है।

No comments